रांची : एनएसयूआई के छात्रों ने शुरू की नौकरी दो या डिग्री वापस लो की मुहिम

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Feb 2021, 1:15 PM IST
  • झारखंड राज्य में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ नौकरी दो या डिग्री वापस लो की मुहिम छेड़ दी है. इसके पीछे एनएसयूआई का कहना है कि केंद्र सरकार युवाओं को नौकरी देने में विफल साबित हुई है.
एनएसयूआई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची : नौकरी दो या डिग्री वापस लो की मुहिम की धार तेज करने के उद्देश्य से शनिवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आवाहन पर झारखंड एनएसयूआई शाखा के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने केंद्र सरकार पर जमकर धावा बोला.

कहा कि केंद्र सरकार छात्र विरोधी सरकार है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से चुनावी वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं. एनडीए के कार्यकाल में विद्यार्थियों को नौकरी तो दी नहीं बल्कि गलत नीतियों की वजह से तमाम रोजगार लोग बेरोजगार हो गए.

फुटबॉलर सुमति का भारतीय टीम में चयन, तुर्की में देश का करेगी प्रतिनिधित्व

कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा कि केंद्र सरकार छात्र विरोधी सरकार है. उन्होंने देशभर के सभी छात्रों से केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने की अपील की. कहा कि छात्रों की इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा छात्र और छात्राएं जोड़ें ताकि केंद्र सरकार छात्रों के लिए बेहतर नीति व रोजगार उपलब्ध कराएं.

 

अन्य खबरें