ओबीसी मोर्चा करेगा सभी प्रमंडलों में सभा और रैली, 24 अक्टूबर को रांची से होगी शुरुआत

Swati Gautam, Last updated: Wed, 20th Oct 2021, 2:06 PM IST
  • देश में जातीय जनगणना की मांग को लेकर और राज्य में ओबीसी के 52 प्रतिशत हिस्सेदारी को लेकर ओबीसी मोर्चा 24 अक्टूबर को रैली निकलेगा जिसकी शुरुआत रांची से की जायेगी. राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों के 25 शहरों में ओबीसी मोर्चा सभा और रैली निकालेगी.
ओबीसी मोर्चा करेगा सभी प्रमंडलों में सभा और रैली, 24 अक्टूबर को रांची से होगी शुरुआत

रांची. देश में जातीय जनगणना की मांग को लेकर और राज्य में ओबीसी के 52 प्रतिशत हिस्सेदारी को लेकर ओबीसी मोर्चा ने 24 अक्टूबर को रैली निकालने का फैसला लिया है. जिसकी शुरुआत रांची से की जायेगी. इसकी जानकारी मंगलवार को हरमू में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने दी. उन्होंने कहा कि देश में जातीय जनगणना और राज्य में ओबीसी के 52 प्रतिशत हिस्सेदारी को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों के 25 शहरों में सभा और ओबीसी हिस्सेदारी मार्च निकालेगी.

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने आगे कहा कि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा राज्य के पांचो प्रमंडल में 24 अक्टूबर से मोर्चा निकालेगी. उन्होंने कहा कि उनका मकसद सरकार को आगाह करना है. राज्य के जिले और अनुमंडल स्तरीय शहरों में सभा और ओबीसी हिस्सेदारी मार्च निकालकर अपनी मांगे सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

जालसाजों ने धोखाधड़ी से बेच दी सरकारी जमीन, पीड़ित ने सदमे में फांसी लगाकर दी जान

राजेश गुप्ता ने अपनी मांगों का ब्यौरा देते हुए कहा कि अब जातीय जनगणना का वादा केंद्र सरकार पूरा करे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में अविलंब ओबीसी का आरक्षण भी बढ़ाएं. इन दोनों मांगों को लेकर 24 अक्टूबर से ओबीसी मोर्चा मार्च निकालेगी जिसकी शुरुआत रांची से होगी. गुप्ता ने आगे कहा कि राज्य में कोई भी नियुक्ति से पूर्व ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने में देर नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा राज्य के एक करोड़ 62 लाख की आबादी वाला ओबीसी समुदाय सड़क पर आने के लिए विवश हो जाएगी.

अन्य खबरें