Omicron Variant: कोरोना के ओमिक्रोन को लेकर झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अहम निर्देश जारी
- झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह से अलर्ट किया है. राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को 26 अहम बिंदुओं की निर्देश दिया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान रखें. साथ ही बताया कि विदेशी यात्रियों को शपथ पत्र देना होगा.

रांची. झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह से अलर्ट किया है. संक्रमण के इस नए वेरिएंट की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विदेशों से लौटने वाले व्यक्तियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है. राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को 26 अहम बिंदुओं की निर्देश दिया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान रखें. साथ ही बताया कि विदेशी यात्रियों को शपथ पत्र देना होगा.
उन्होंने बताया कि विदेशों से लौटने वाले व्यक्तियों की सूची मिलने पर जल्द उनका एंटीजन से कोरोना की जांच की जाए. साथ ही आरटीपीसीआर के लिए सैंपल लेकर जांच कराई जाती है. जारी निर्देश में बताया गया कि कोरोना टीका का दोनों डोज लेने वाले लोग भी हवाई यात्रा करने पर 72 घंटे पहले की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होना आवश्यक है. विदेश से आनेवाले सभी यात्रियों को राज्य में आने पर आठवें दिन आरटीपीसीआर जांच कराना आवश्यक है. इसके साथ ही सरकारी व्यवस्था में या होम आइसोलेशन में रहना जरुरी है. वही रांची एयरपोर्ट पर आने के बाद यात्री को शपथपत्र देना होगा कि उनसे किसी तरह से किसी को कोई खतरा नहीं है.
पति ने सुहागरात के दिन पत्नी के सामने रखी IAS बनने की शर्त, तलाक तक पहुंचा मामला
इसके अलावा यात्री को सरकार की एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी जानकारी देनी होगी और अपना स्वास्थ्य का अपडेट का अपलोड करना आवश्यक होगा. साथ ही कोरोना पॉजिटिव होने और लक्षण आने की भी जानकारी देनी होगी. यात्री को आने के बाद खुद को कोरेंटिन करना होगा. वही जिला प्रशासन के निगरानी में रहना होगा. डिस्ट्रिक सर्विलांस ऑफिसर को कहा गया कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए जिम्मेदारी निभानी होगी. सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.
अन्य खबरें
UP चुनाव: कांग्रेस का महिलाओं के लिए घोषणा पत्र, प्रियंका का आरक्षण का वादा
पटना: बच्चों के बीच आपसी झगड़े को लेकर दंपत्ति ने की 3 साल के मासूम की हत्या
जीतन राम मांझी की नीतीश को धमकी, एक हजार करोड़ फंड दो नहीं तो लालू के पास चला जाऊंगा
कैटरीना-विक्की के एज गैप पर कंगना का बयान, बिना नाम लिए कही ये बड़ी बात