रांची: चोर को पकड़ने के लिए पीछे भागना पड़ा महंगा, हार्ट अटैक से मौत

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Jun 2021, 8:13 AM IST
  • रांची में चोर पकड़ने के दौरान एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि चोर नाबालिक है. जिसे ध्यान में रखते हुए कार्यवाही किया जाएगा.
रांची: चोर को पकड़ने के लिए पीछे भागना पड़ा महंगा, हार्ट अटैक से मौत

रांची. रांची में एक आदमी को चोर का पीछा करना भारी पड़ गया. चोर को पकड़ने के दौरान इस शख्स की मौत हो गई. उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई. चोर को पकड़ने के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया. जिसके बाद आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. फिलहाल मौत के पीछे का कारण मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. 

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को 45 वर्षीय मो मोइज उर्फ मुन्ना के घर पर 3 बजे चोरों ने चोरी की वरदात को अंजाम देने के लिए घुसे थे, लेकिन उस दौरान परिजनों की आवाज सुनकर चोर भाग खड़े हुए. इतने पर भी चोर नहीं माने. वह फिर एक बार सुबह 6 बजे अपनी योजना को अंजाम देने के लिए पहुंच गए और घर मे ताक झांक करने लगे. ताक झांक करते हुए मोइन ने चोरों को देख लिया. जिसके बाद वह शोर मचाते हुए घर से बाहर निकला. जिसे देख चोर भागने लगे. 

ट्विटर पर CM सोरेन के खिलाफ बेरोजगारी का गुस्सा निकालना पड़ा भारी, युवक अरेस्ट

मोइन को शोर मचाता देख पड़ोसी भी घर से बाहर निकले और चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे और उस चोर को सभी ने मिलकर पकड़ लिया. चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने उसे एक बिजली के खम्बे से बांध दिया. जब यह सब चल रहा था तभी अचानक मोइन के सीने में दर्द हुआ और वह वहीं पर गिर गए. जिसके बाद लोगों ने उन्हें पास के ही एक अस्पताल में ले गए जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

बात करे चोर की तो स्थानीय लोगों ने चोर को बिजली के खम्बे से बांधने के बाद पहले उसकी जमकर धुलाई की. फिर उसके बाद पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए थाने लेकर गई. वहीं पुलिस ने बताया कि चोर नाबालिग है. जिसे देखते हुए ही कार्यवाही की जाएगी.

25 लाख का इनाम जीतने के लिए छात्र ले सकते हैं CBSE फिट इंडिया क्विज में भाग, जानें डिटेल

अन्य खबरें