पहाड़ी बाबा मंदिर को मिला 9.12 लाख रुपए का चढ़ावा

Smart News Team, Last updated: Tue, 26th Jan 2021, 11:40 AM IST
  • रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से बीते रविवार को मंदिर परिसर कार्यालय में दान पात्र खोले गए. दान पात्रों में मिले चढ़ावे की गणना के बाद 9 लाख 12 हजार 910 रुपए हैं.
पहाड़ी बाबा मंदिर

रांची: पहाड़ी बाबा मंदिर में शिवभक्तों की ओर से 9.12 लाख रुपए का चढ़ावा मिला है. यह चढ़ावा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए परिवार के सदस्यों के साथ आए भक्तों ने दान पात्र में भेंट किया था. बता दें इसमें भारतीय मुद्रा के अतिरिक्त नेपाल और सिंगापुर की मुद्राएं भी शामिल है.

मंदिर विकास समित के सचिव सह कोषाध्यक्ष अभिषेक आंदन के मुताबिक रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से बीते रविवार को मंदिर परिसर कार्यालय में दान पात्र खोले गए. दान पात्रों में मिले चढ़ावे की गणना के बाद 9 लाख 12 हजार 910 रुपए हैं. इसमें से 5 लाख 55 हजार 510 रुपए और तीन लाख 57 हजार चार सौ रुपए के सिक्के शामिल हैं.

ग्राम प्रधान नहीं फहराएंगे राष्ट्रिय ध्वज, ग्रामीण विकास विभाग ने दी जानकारी

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि चढ़ावा मद में मिले रुपयों कि गिनती में मंदिर कमेटी के सदस्य आनन्द गाड़ोदिया, मदन पारिक, नितेश लोहिया, मुकेश कुमार, राजीव रश्मिकांत, सुशील लाल, संदीप कुमार, और अन्य शामिल थे.

RIMS के पूर्व डॉ आरएन सिंह का दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल में निधन

 

अन्य खबरें