बदमाशों का आतंक, 2 घंटे में 4 जगह मोबाइल चोरी की घटना को दिया अंजाम, 1 गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Mar 2021, 10:02 AM IST
  • बुधवार को रांची पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने एक के बाद एक 2 घंटे के भीतर चार जगहों पर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया. वायरलेस पर सूचना फ्लैश होते ही जिले की पुलिस एक्टिव हो गई.
फाइल फोटो

राचीं: झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार को रांची पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने एक के बाद एक 2 घंटे के भीतर चार जगहों पर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया. वायरलेस पर सूचना फ्लैश होते ही जिले की पुलिस एक्टिव हो गई. कुछ देर बार पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरा अपराधी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया.

आपको बता दें कि बुधवार सुबह लगभग 8.30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने सबसे पहले हरमू पुल पर एक युवक से मोबाइल छीना और वहां से भाग निकले. इसके 1 घंटे बाद ही बदमाशों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया. 9.30 बजे के गोस्सनर कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने KFC में काम करने वाली एक युवती का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए. 

रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, आज का मंडी भाव

बदमाशों का मोबाइल छीनने का सिलसिला यहीं नहीं रुका. 10 बजकर 15 मिनट पर बदमाशों ने डंगरा टौली चौक के पास एक और मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश 10 बजकर 25 मिनट के आसपास थड़पखना पहुंचे. यहां पर बदमाशों ने एक छात्रा से मोबाइन छीनने की कोशिश की लेकिन यहां वे असफल रहे.

मोबाइल चोरी करने पर भीड़ ने धर-दबौचा, पुलिस नहीं आती तो हो जाती मौत

एक के बाद एक चार मोबाइल झपटमारी की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस की ओर से वायरलेस सेट पर बदमाशों की गाड़ी का नंबर और उनके कपड़े का रंग की जानकारी दी गई. कुछ देर बाद पुलिस ने प्लाजा चौक के पास घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

 

अन्य खबरें