रांची: रिम्स में जांच के लिए आए मरीज के साथ हुई पॉकटेमारी, लूटे छह हजार रुपये
- रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान यानी रिम्स में इलाज के लिए युवक के साथ पॉकेटमारी का मामला सामने आया है. युवक से करीब छह हजार रुपये की लूट की गई. रिम्स में पॉकेट मारी का यह पहला मामला नहीं है. यहां पॉकेटमार मरीज के भेष में अस्पताल में घूम रहे हैं और जेब काटने का काम कर रहे हैं.

रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान यानी रिम्स में इलाज के लिए युवक के साथ पॉकेटमारी का मामला सामने आया है. युवक से करीब छह हजार रुपये की लूट की गई. रिम्स में पॉकेट मारी का यह पहला मामला नहीं है. इन दिनों रिम्स में पॉकेटमार मरीज के भेष में अस्पताल में घूम रहे हैं और जेब काटने का काम कर रहे हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि पुलिस की मौजूदगी में भी मरीजों के साथ लूटपाट की घटना हो रही है.
वहीं, मरीज के साथ हुई छह हजार रुपये की लूट बीते शनिवार को हुई थी. रिम्स में जांच के लिए आए सुदामा के भाई गोरेलाल से पॉकेटमारों ने छह हजार रुपये लूट लिये. बताया जा रहा है कि 9 वर्षीय सुदामा 15 दिन पहले छत से गिर गया था, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्थिति में सुधार न होने के कारण उसे रिम्स में भर्ती करवा दिया गया. सुदामा का न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉक्टर सीबी सहायक की देखरेख में इलाज हो रहा था.
राजधानी एक्सप्रेस में तकनीकी खराब के कारण लगी आग, आपताकाल रोकनी पड़ी ट्रेनें
सुदामा का भाई गोरेलाल जांच के लिए रिम्स परिसर स्थित रैन बसेरा के पास बने जांच सेंटर हेल्थ में गए और वहीं गोरेलाल के साथ पाकेटमारी हुई. इस बारे में बात करते हुए गोरेलाल ने बताया कि ब्रेन एमआरआइ के लिए हेल्थ मैप को 1035 रुपये का भुगतान किया. शेष बचे हुए 6 हजार रुपये उसने पीछे की जेब में रखा हुआ था. वहीं, मरीज के भेष में पहुंचे काउंटर पर खड़े शख्स ने पाकेट मार लिया. गोरेलाल ने बताया कि अब उसके पास पैसा नहीं है और अब उसे भाई के इलाज की चिंता सता रही है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 7 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
रांची सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतों में कभी लगा ब्रेक तो कभी आई तेजी
राजधानी एक्सप्रेस में तकनीकी खराब के कारण लगी आग, आपताकाल रोकनी पड़ी ट्रेनें
हटिया डैम के 44 लोगों को स्वेच्छा अतिक्रमण हटाने के लिए 10 फरवरी तक का समय