पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर PLFI नक्सली राजू गोप
- पुलिस की गिरफ्त में आए PLFI नक्सली राजू गोप के पास से भारी मात्रा में कारतूस, 19 मोबाइल व चार पिस्टल बरमाद हुई हैं.

रांची: रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रांची पुलिस ने बुधवार को शातिर पीएलएफआई नक्सली राजू गोप को पाली पंडारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी के पास से 19 मोबाइल, चार पिस्टल और भारी संख्या में कारतूस बरमाद किए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले PLFI नक्सली राजू गोप रांची जिले के सीठीओ टीओपी से फरार हो गया था. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मोबाइल की मदद से लेवी सहित कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी राजू गोप पिछले कई दिनों से रातू थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तरी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. बता दें कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी राजू को धर दबोचा.
बदमाशों के हौसले बुलंद, बंदूक की नोक पर लूट की घटना को दिया अंजाम
गौरतलब है कि इससे पहले रोरियन वर्ल्ड स्कूल के पास फायरिंग और पोस्टरबाजी के मामले में राजू गोप को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे सीठियो टीओपी में रखा गया था. यहां से राजू पुलिस को चमका देकर फरार हो गया था. बता दें आरोपी राजू के उपर अलग-अलग थानों में 18 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. वहीं, SSP सुरेंद्र झा ने PLFI नक्सली राजू गोप को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है.
पेट्रोल डीजल आज 25 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
अन्य खबरें
इंडियन आर्मी में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कब से करें आवेदन और कहां भर्ती?
आर्किटेक्चर के पेपर में उलझे जेईई मेंस के अभ्यर्थी
हाईकोर्ट के निर्देश पर ढहाई जाएंगी बड़ा तालाब परिक्षेत्र की बिल्डिंग