पुलिस ने हाइटेंशन तार चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Feb 2021, 9:07 PM IST
  • रांची पुलिस ने हाइटेंशन तारों को चोरी करने वाला गिरोह पकड़ लिया है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कि अलग-अलग इलाकों में रहते थे. पुलिस ने इनके पास से 10 क्विंटल तार भई बरामद की है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची. रांची में पुलिस द्वारा हाइटेंशन तारों को चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने का मामला सामने आया है. इस मामले के तहत पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में रहने वाले करीब चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की सूचना पर क्विक रिस्पॉन्स टीम ने छापेमारी की, जिसके बाद पुलिस ने करीब 10 क्विंटल हाईटेंशन तार बरामद किए. पुलिस ने तार की कटिंग कर उसे चोरी करने वाले और उसे खपाने वाले लोगों को दबोचा है.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजुकुमार, बुढ़वू के गुलजार, राजेंद्र सिंह और गोदाम का मालिक भी शामिल है. पुलिस की टीम को मामले के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने एसआरएल लॉजिस्टिक के गोदाम पर छापेमारी की थी. छापेमारी केबाद पुलिस ने हाईटेंशन तार बरामद किये, साथ ही आरोपियों की भी गिरफ्तारी की.

उत्तराखंड हादसे में फंसे झारखंड के 13 श्रमिक, सरकार ने मदद के लिए उठाया ये कदम

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों का एक बड़ा नेटवर्क है, जो इलाकों से हाईटेंशन तार चोरी करने में काफई सक्रिय है. यह गिरोह रांची के ग्रामीण इलाकों से तारों की चोरी कर शहरी इलाकों में इन्हें डंप करता है. इसके बाद इन हाईटेंशन तारों की अलग-अलग जगहों पर बिक्री की जाती है. बताया जा रहा है कि गिरोर रोजाना करोड़ों रुपयों के तारों की चोरी करता है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंगरवार की रात को छापेमारी शुरू की थी, जो कि बुधवार की सुबह तक जारी रही.

अन्य खबरें