मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए रांची पुलिस ने जारी किए पोस्टर्स, कहा कानून को अपने हाथ में न लें

Smart News Team, Last updated: Sun, 21st Mar 2021, 3:20 PM IST
  • रांची पुलिस ने मॉब लिचिंग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पोस्टर जारी किया है. जिसमें पुलिस की ओर से अपील की गई है कि किसी भी कीमत पर कानून हाथ में न लें. किसी के उकसाने या अफवाह फैलाने पर बेवजह किसी पर हमला या मारपीट कतई नहीं करें.
मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए रांची पुलिस ने जारी किए पोस्टर्स, कहा कानून को अपने हाथ में न लें

रांची। झारखण्ड के रांची शहर में आजकल मॉब लिंचिंग की घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आ रही हैं. इसलिए रांची पुलिस ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कुछ पोस्टर जारी किए हैं जिसमें पुलिस की तरफ से यह अपील की गई है कि किसी भी कीमत पर कानून को अपने हाथ में न लें. किसी के उकसाने या अफवाह फैलाने पर बेवजह किसी पर हमला या मारपीट कतई नहीं करें. किसी भी तरह की सूचना आये तो पुलिस को जानकारी दें और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराएं.

रांची में अभी हाल ही में सामने आई मॉब लिंचिंग की दो घटनाएं और अन्य भीड़ द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिए जाने को मद्देनजर रखते हुए पोस्टर जारी रांची पुलिस की तरफ से अपील की गई है. इसके साथ ही पुलिस की तरफ से थाना स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान के तहत निर्देश दिया गया है कि थाना स्तर पर हर समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए.

दारोगा को सरेआम गोली मारने वाले दोनों चेन स्नैचर गिरफ्तार, 12 घंटे के भीतर पकड़े

रांची पुलिस के जारी किए पोस्टर में लिखा है:

-किसी किसी भी प्रकार के अफवाह पर आंख बंद कर विश्वास नहीं करें.

-नियम कानून को हाथ में लेकर किसी के साथ मारपीट नहीं करें अन्यथा दंड के भागी होंगे.

-मारपीट करने वाली भीड़ का हिस्सा होना भी कानूनी अपराध है.

-संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना मिलने पर 100, 112 या 8987790680 पर सूचना दें.

-सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे पुरस्कार दिया जाएगा.

होली से पहले महिलाओं को मिला तोहफा, शहर में दो पिंक सिटी बस सेवा हुईं शुरू

दरअसल बीते आठ मार्च को रांची में एक युवक पर ट्रक चोरी करने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने उसकी पीटकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा 14 मार्च को अनगड़ा इलाके में चोरी के ही आरोप में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले के बाद अबतक नौ लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

अन्य खबरें