झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयार किया शैक्षणिक कैलेंडर, देखें
- झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड के हाई (दसवीं कक्षा) और प्लस टू स्कूलों (12वीं तक ) के लिए शैक्षणिक कैलंडर और लेशन प्लान तैयार करा लिए है.

रांची. राज्य के हाई (दसवीं कक्षा) और प्लस टू स्कूलों (12वीं तक ) के लिए शैक्षणिक कैलंडर और लेशन प्लान तैयार करा लिया गया है. झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के शिक्षकों ने इसे तैयार किया है. एक-एक कर अध्यापकों को इसकी जानकारी दी जाएगी. ऐसा इसलिए ताकि कोई यह न बोले कि उन्हें पता नहीं था.
राज्य के सभी जिलों के चार से आठ शिक्षकों को 11 से 13 फरवरी तक मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा. मास्टर ट्रेनर में शिक्षकों को बताया जाएगा कि कैसे सामंजस्य स्थापित कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाना है. यह मास्टर ट्रेनर शिक्षक अपने-अपने जिलों के अध्यापकों को 17 फरवरी से इसके बारे में बताना शुरू करेंगे.
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने सत्र 2021-22 के लिए पहले ही शैक्षणिक कैलेंडर तैयार कर लिया हैंं. इस कैलेंडर में हर महीने किताब के कौन से चैप्टर पढ़ाए जाने हैं, हर विषय का तय किया है. अब इन चैप्टर्स को हफ्ते में और फिर दिन के हिसाब से भी बांटा जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया ताकि राज्य भर में एक क्लास के किसी सब्जेक्ट में एक साथ पढ़ाई हो. इसी के मुताबिक शिक्षक लेशन प्लान तैयार करेंगे. यह लेशन प्लान भी राज्यस्तरीय होगा.
बता दें कि यह कैलेंडर अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक का है. कोरोना वायरस के कारण 2020 में नौ महीने स्कूल नहीं खुल सके थे. साल 2020 के 21 दिसंबर से स्कूल खोलने के बाद 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को बुलाया जा रहा है. कुछ दिनों में हो सकता है कि नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को बुलाया जाए. हो सकता है कि नए शैक्षिणक सत्र से हाई और प्लस टू स्कलों के नौवीं से 12वीं के बच्चों को नियमित रूप से स्कूल बुलाया जा सकता है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 4 फरवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में बढ़े दाम
झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में आयु सीमा में मिली छूट, जानिए डिटेल्स...
JAC Exam 2021 Date Sheet: दसवीं और इंटर परीक्षा की तिथि घोषित, देखें शेड्यूल