पादरी और विश्व हिंदू परिषद आमने-सामने, चर्च में ताला लगाने का आरोप

रांची. रांची को विभाजित करके बनाए गए खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड में पंडरिया नवाटोली स्थित विश्व वाणी चर्च के पादरी सामुएल तिड़ू ने विश्व हिंदू परिषद के कुछ नेताओं पर चर्च में जबरन ताला जड़ने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने तोरवा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि विहिप नेता प्रिया मुंडा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ जबरन चर्च का ताला तोड़ कर नया ताला लगा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में विहिप नेता प्रिया मुंडा ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर पादरी सामुएल तिड़ू पर झूठा आरोप लगाने और गांव के लोगों को बहकाने का आरोप लगाया है.
थाने में दी गई शिकायत में प्रिया ने बताया कि वह एक न्यूज चैनल के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक स्टोरी बनाने के लिए पंडरिया नवाटोली गई थीं. इसी दौरान वह अपने साथियों के साथ गांव के पादरी सामुएल तिड़ू से भी बात करने गई थीं. इस बीच कुछ लोगों ने खुद ही चर्च का ताला तोड़कर नया ताला लगाते हुए उन पर ताला तोड़ने का आरोप लगा दिया. सामुएल तिड़ू के समर्थकों ने उनकी गाड़ी के टायर भी किसी धारदार हथियार से काट दिए.
दो लोगों ने मिलकर एक गांव की 5 नाबालिगों का किया अपहरण, 2 के साथ रांची में रेप
वहीं, सामुएल तिड़ू ने आरोप लगाते हुआ कहा कि ये लोग मसीही विश्वासियों को डराने-धमकाने आए थे. सोमवार को देर रात तक तोरपा थाना में दोनों पक्ष के लोग जुटे रहे. मामले की सूचना मिलने के बाद तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी तोरपा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली.उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन ले लिया गया है.मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. देर रात तक थाना परिसर में दोनों पक्षों के लोग जमे रहे.
अन्य खबरें
गुमला IED ब्लास्ट में घायल कोबरा बटालियन का जवान एयरलिफ्ट कर रांची में भर्ती
दो लोगों ने मिलकर एक गांव की 5 नाबालिगों का किया अपहरण, 2 के साथ रांची में रेप
पेट्रोल डीजल आज 13 जुलाई का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम