रांची: प्रॉपर्टी डीलर जमीन के साथ कर रहा था अवैध हथियारों का बिजनेस, अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 9:43 AM IST
  • रांची के जमीन करोबारी को अवैध हथियारों की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को आरोपी के घर से कई हथियार बरामद भी हुए.
रांची: प्रॉपर्टी डीलर जमीन के साथ कर रहा था अवैध हथियारों का बिजनेस, अरेस्ट

रांची: हिंदपीढ़ी क्षेत्र के एक जमीन करोबारी के अवैध हथियारों की सप्लाई करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को जमीन कारोबारी अब्दुल रशीद को नाइन एम एम पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके घर से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूत्रों से ये सूचना मिली थी कि प्रॉपर्टी डीलर अब्दुल रशीद अवैध हथियारों की सप्लाई करता है. पुलिस जब प्रॉपर्टी डीलर अब्दुल के घर पहुंची तो वह फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. जिसके बाद अब्दुल के कमरे की तलाशी ली गई तो पुलिस को पिस्टल और गोली मिल गई. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने हथियार बरामद होने की पुष्टि की है.

रांची: युवती का शव मंदिर में फंदे पर लटकता मिला

जांच में जुटी पुलिस टीम इस बात की जानकारी पता लगाने में लगी है कि जमीन कारोबारी के पास से हथियार कहां से आया, वो अकेले ये काम कर रहा था या उसके साथ किसी तरह का कोई गिरोह है. इस पूरे मामले के तार दूर तक हो सकते हैं. पूछताछ के दौरान आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रॉपर्टी डीलर बार-बार हथियार दिखाता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के कई साथियों का नाम पता चला है, उनकी गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है.

 

अन्य खबरें