विधानसभा भवन में नमाज कक्ष को लेकर झारखंड में सियासी कोहराम, विरोध में भाजपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
- झारखंड में नई विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए नमाज कक्ष दिया गया. इसके बाद से ही झारखंड में सियासत शुरू हो गई. राज्य के सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर विरोध जताया है. वहीं आज सोमवार को भाजपा इसे लेकर विधानसभा में सवाल उठाएंगे.

रांची: गुरुवार 2 सितंबर को झारखंड के नई विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए कमरा नंबर TW-348 आवंटित किया है. विधानसभा सचिवालय की ओर से जैसे ही 2 सितंबर को ये आदेश जारी किया गया, इसे लेकर सियासी कोहराम शुरू हो गया. बीजेपी सहित राज्य के सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया है. वहीं आज सोमवार को भाजपा इस मुद्दे को लेकर विधानसभा भवन के भीतर सवाल उठाएंगे. विधानसभा ने नमाज कक्ष आवंटित किए जाने के बाद रविवार को भाजपा इसके खिलाफ सड़क पर उतरी.
बीजेपी लगातार इस आदेश का विरोध कर रही है. बीते दिन पूर्व स्पीकर और बीजेपी नेता सीपी सिंह ने कहा है कि, 'मैं नमाज अदा करने के लिए आवंटित किए गए कमरे के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन उन्हें झारखंड विधानसभा परिसर में मंदिर भी बनाना चाहिए. मैं यहां तक मांग करता हूं कि वहां हनुमान मंदिर की स्थापना की जाए. अगर स्पीकर ने मंजूरी दी तो हम अपने खर्च पर मंदिर का निर्माण कर सकते हैं.'
In an order issued on September 2nd, it is stated that room number TW 348, in the new Assembly building of Jharkhand, has been allotted to offer the Namaz: Jharkhand Vidhan Sabha Secretariat
— ANI (@ANI) September 4, 2021
Ranchi: रिम्स में जर्मनी के अत्याधुनिक मशीन से होगा सीटी स्कैन, जानें क्या होंगे इसके फायदे
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर कहा कि, 'हेमंत सोरेन सरकार राज्य में तुष्टिकरण के हिसाब से काम कर रही है और धार्मिक उन्माद फैलाकर समाज को बांटना चाहती है. विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दिए गए आदेश से बहुसंख्यक समाज आहत है और इसके खिलाफ भाजपा राज्य भर में चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार को यह निर्णय वापस लेने को मजबूर करेगी.'
.@HemantSorenJMM सरकार राज्य में तुष्टिकरण के हिसाब से काम कर रही है और धार्मिक उन्माद फैलाकर समाज को बांटना चाहती है.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) September 4, 2021
विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दिए गए आदेश से बहुसंख्यक समाज आहत है और इसके खिलाफ भाजपा राज्य भर में चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार को यह निर्णय वापस लेने को मजबूर करेगी. pic.twitter.com/FwTfH1xzg7
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने इस आदेश के विरोध में कहा- 'कांग्रेस देश में तुष्टीकरण की जननी है. विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे का आवंटन का निर्णय यदि नहीं वापस लिया गया तो बीजेपी झारखंड में आंदोलन करेगी. लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को बचाने के लिए मैं स्वयं भी विधानसभा के बाहर धरने पर बैठूंगा.'
कांग्रेस देश में तुष्टीकरण की जननी है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 4, 2021
विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे का आवंटन का निर्णय यदि नहीं वापस लिया गया तो @BJP4Jharkhand आंदोलन करेगी।
लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को बचाने के लिए मैं स्वयं भी विधानसभा के बाहर धरने पर बैठूंगा।@AmitShah @JPNadda @BLSantosh @BJP4India pic.twitter.com/iKtyNd5Yhy
महामंत्री आदित्य साहू बीजेपी विधायक नीरा यादव, बीजेपी विधायक राज सिन्हा, बीजेपी विधायक अनंत ओझा सहित झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने भी झारखंड विधानसभा भवन में नमाक कक्ष आवंटित किए जाने पर विरोध जताते हुए ट्वीट किया है.
बता दें कि, राज्य के सभी जिलों में पार्टी और भाजपा ने इस मामले में अगले पांच दिनों तक अलग अलग तरीके से विधोध करने की नीति बनाई है. 5 सितंबर को जिला केंद्रों पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का पुतला फूंका जाएगा. 6 सितंबर को सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन होगा. 7 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और राज्यपाल के नाम पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा. 8 सितंबर को रांची में झारखंड विधानसभा के सामने बीजेपी धरना देगी. वहीं 9 सितंबर को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेगा और उन्हें स्थिती की पूरी जानकारी दी जाएगी.
मानव तस्करी को लेकर हेमंत सोरेन सरकार सख्त, झारखंड से दूर रहने की दी चेतावनी
अन्य खबरें
Ranchi: रिम्स में जर्मनी के अत्याधुनिक मशीन से होगा सीटी स्कैन, जानें क्या होंगे इसके फायदे