रांची रेडिसन ब्लू होटल के पास गांजा कांड चाकूबाजी में घायल रमीज की रिम्स में मौत
- रेडिसन ब्लू के पास शुक्रवार को साहिल समेत अन्य युवक पहुंचे और गांजा की मांग की. होटल संचालक ने गांजा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद रमीज और साहिल अपने साथियों के साथ मिलकर होटल संचालक पर हमला कर दिया, हमले में उसने चाकू का इस्तेमाल किया और धनी शंकर को चाकू मार कर उन्हें घायल कर दिया.

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के रेडिसन ब्लू के समीप शुक्रवार को गांजा खरीद-बेच को लेकर हुए विवाद में घायल आरोपी रमीज उर्फ राजा की रिम्स में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. रमीज कडरू का रहने वाला था. मालूम हो कि रेडिसन ब्लू के समीप शुक्रवार की सुबह झोपड़ी नुमा होटल के संचालक धनी शंकर साहू के दुकान पर मीज, साहिल समेत अन्य युवक पहुंचे और गांजा की मांग की. होटल संचालक में गांजा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद रमीज और साहिल अपने साथियों के साथ मिलकर होटल संचालक पर हमला कर दिया.
हमले में उसने चाकू का इस्तेमाल किया और धनी शंकर को चाकू मार कर उन्हें घायल कर दिया. यह देख आसपास में मौजूद होटल कर्मी व अन्य लोग होटल संचालक के समर्थन में आये और हमलावर हुए युवकों पर टूट पड़े और उनकी जमकर धुनाई कर दी. इस घटना में आरोपी रमीज और साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची चुटिया पुलिस ने घायलों को रिम्स में भर्ती कराया मामले में धनी शंकर के बयान पर आरोपियों के खिलाफ चुटिया थाने में केस दर्ज किया गया था.
रांची रेडिसन ब्लू होटल के पास गांजा खरीद-बेच में मारपीट, चाकूबाजी में 3 घायल
मिली जानकारी के अनुसार होटल संचालक धनी शंकर अब खतरे से बाहर है. लेकीन शनिवार को हमलावरों में से एक आरोपी रमीज उर्फ राजा की शनिवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब पुलिस आरोपियों को पीटने वालों की तालाश में है. पुलिस ने भी रमीज उर्फ राजा के मौत का मामला दर्ज कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को नामजद भी किया है.
अन्य खबरें
बंगाल में JMM का अपना प्रत्याशी होगा, ममता की नाराज़गी से फर्क नहीं पड़ता: JMM
झारखंड में शुरू होगी नई पर्यटन निति, बढ़ेगा व्यापर क्षेत्र
रांची सर्राफा बाजार 13 फरवरी का रेट: सोना चांदी हुआ सस्ता, जानें आज का मंडी का हाल