रांची का ऐसा घर जहां हमेशा के लिए छत पर उतर गया हवाई जहाज, देखने आते हैं लोग

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 11:56 PM IST
  • रांची में एक घर का छत बेहद खास है. छत की खासियत जान आपका मन भी उसे देखने के लिए उत्सुक हो जाएगा. वैसे भी दूर-दूर से लोग उसे देखने के लिए आते ही हैं. दरअसल घर के मालिक ने बच्चों की खुशी के लिए अपने छत पर हमेशा के लिए एक हवाई जहाज उतारा है. पूरी डिटेल विस्तार से जानने के लिए देंखे पूरी खबर…
रांची का ऐसा घर जहां हमेशा के लिए छत पर उतर गया हवाई जहाज

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में एक घर का छत बेहद खास है. उसी को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते ही हैं. दरअसल घर के मालिक ने बच्चों की खुशी के लिए अपने छत पर हमेशा के लिए एक हवाई जहाज उतारा है. इसका मतलब ये है कि अपने छत को इतना आकर्षक बनाया है कि दूर से देखने पर हर किसी को ऐसा लगेगा जैसे छत पर को हवाई जहाज अभी लैडिंग यानी उतरा है और कुछ देर बाद यहां से यात्रियों को लेकर टेक ऑफ यानी उड़ान भरने जा रहा है. उसे देख हर कोई असलियत में ऐयरोप्लेन यानी हवाई जहाज समझ बैठता है.

जानकर थोड़ी बहुत आपको भी हैरानी हुई होगी कि छत पर हवाई जहाज रखी हुई है. और आप सोंच रहे होंगे कि घर के छत पर हवाई जहाज कैसे रखी जा सकती है? दरअसल रांची के अनगढ़ा प्रखंड के निवासी जाकिर खान ने अपने घर की छत पर प्लास्टर ऑफ पेरिस यानी एक प्रकार का केमिकल की मदद से हवाई जहाज का निर्माण से करवाकर सबको हैरान कर दिया है. घर के मालिक जाकिर ने बच्चों की खुशी के लिए यह हवाई जहाज अपने छत पर बनवाया है. जो हूबहू हवाई जहाज जैसा नजर आता है. इतना ही अंदर झांककर देखने पर भी रियल जैसा लगता है. यही कारण है कि लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए आते हैं. और उनके आने से यहां भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है.

साल 2021 की जनवरी महिने की 10 तारिख को जाकिर ने अपने घर की छत पर हवाई जहाज बनवाकर सबको चौंका दिया था. इस नए साल में बीते सोमवार 10 जनवरी को यहां आए बच्चों के साथ हवाई जहाज निर्माण का एक साल पूरा होने पर बकायदा केक काटकर खुशीयां मनाई गई. बता दें कि इस जहाज को बनवाने में जाकिर ने करीब 10 लाख रुपए खर्च किए थे. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान बनाए गए इस हवाई जहाज को लेकर बच्चों में आज भी एक खास तरह की दीवानगी बरकरार है. बच्चों की जिंदगी में खुशियां भरने वाले जाकिर ने बताते हैं कि अब उनका सपना अपने नए घर की छत पर हेलीकॉप्टर बनाना है. ताकि बच्चे हवाई जहाज के साथ-साथ हेलीकॉप्टर का भी आनंद घर बैठे ही ले सकें. जाकिर बताते हैं कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बने हवाई जहाज पर हर साल करीब 25 हजार का मेंटेनेंस खर्च आता है.

कमाल है, हादसे में चली गई थी आवाज, कोरोना वैक्सीन लगते ही बोल पड़ा शख्स

बता दें कि जाकिर का एक संयुक्त परिवार है. उनके घर में ढेर सारे बच्चें हैं. इसी के चलते आसपास के बच्चों का ढेर भी उनके घर लगा रहता है क्यों बाहरी बच्चों के साथ इनके बच्चें काफी खुश रहते हैं और बाहरी बच्चें भी इनसे काफी घुले मिलते रहते हैं.

घर की छत पर बने इस हवाई जहाज को बाहर से देखने पर आगे-पीछे पहिया और दोनों तरफ डैनों में जलता बल्ब बिल्कुल साफ नजर आता है. अंदर झांककर देखने पर उसमें बच्चों के बैठने के लिए 10 कुर्सियां और एक पायलट बच्चें के लिए कॉकपिट नजर आता है. कॉकपिट वाली सीट पर पायलट बैठकर यात्रियों को लेकर एयरोप्लेन उड़ाने जैसा महसूस कर सकता है.

अन्य खबरें