रांची: रिम्स की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने के लिए चढ़ा युवक

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Dec 2020, 10:55 AM IST
  • तीसरे मंजिल के छज्जे पर पर चला गया और वहां से नीचे कूदने की धमकी देने लगा. युवक के कूदने की धमकी सुनकर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बरियातू पुलिस ने बताया कि युवक का इलाज रिनपास हॉस्पिटल में चल रहा है.
रिम्स के नई निदेशक ने वरीय चिकित्सों को रोज शाम को बैठक करने के लिए कहा है

रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने शुक्रवार की दोपहर जमकर बवाल खड़ा कर दिया, अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. वह तीसरे मंजिल के छज्जे पर पर चला गया और वहां से नीचे कूदने की धमकी देने लगा. युवक के कूदने की धमकी सुनकर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की जानकारी पर मौके पर बरियातू पुलिस और रिम्स प्रबंधन के लोग पहुंचे और मरीज को काफी देर तक समझाया बुझाया, लेकिन वह कूदने की जिद पकड़कर बैठ दरा. युवक की पत्नी तीसरे मंजिल पर गई और मानसिक रूप से बीमार चल रहे अपने पति को समझाया, तब वह शांत हुआ और रेलिंग से उतरकर अपने वार्ड में गया.

बरियातू पुलिस ने बताया कि युवक का इलाज रिनपास हॉस्पिटल में चल रहा है. रिनपास में कुछ दिन पहले युवक ने अपना हाथ काट लिया था. इस वजह से युवक को रिम्स में भर्ती कराया गया. युवक की पत्नी दवा लाने गई, तभी युवक अपने वार्ड से निकलकर रेलिंग पर पहुंच गया. जबतक लोग उसे पकड़ पाते वह रेलिंग पर काफी दूर निकल गया. कुछ लोगों ने उसे वापस आने के लिए कहा तो वह नीचे कूदने की बात बोलने लगा. युवक को वार्ड में भेजने के बाद गार्ड को उस पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

पुलिस को देखते और भड़क गया

रिम्स में पुलिस के पहुंचते ही मानसिक रूप से बीमार युवक और और उग्र हो गया. पुलिस के जवानों को देखते ही वह बार-बार नीचे कूदकर जान देने की बात बोलने लगा. पुलिस को उसके सामने से हटाया गया, तब युवक शांत हुआ. रिम्स में तैनात सुरक्षाकर्मी मरीजों पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. इस वजह से रिम्स में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं. इससे पहले भी कई बार मरीज रिम्स से कूद चुके हैं.

डेढ़ साल की बेटी को पिता ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों ने की धुनाई

अन्य खबरें