वाराणसी,आगरा से बेहतर झारखंड के ये रेलवे स्टेशन, NGT सर्वे में मिली अच्छी रेटिंग

रांची. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल( एनजीटी) के आदेश पर कराए गए सर्वे में धनबाद और रांची स्टेशन को नई दिल्ली, वाराणसी, आगरा और इलाहाबाद जैसे बड़े स्टेशनों से बेहतर बताया गया है.दरअसल, एनजीटी ने एक वाद की सुनवाई करते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पर्यावरण के दृष्टि से स्टेशनों पर मौजूद सुविधाओं के आधार पर देश के 720 बड़े स्टेशनों की रेटिंग करने के आदेश दिए थे.
इसके बाद सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने आदेश के बाद पिछले दिनों रेटिंग की रिपोर्ट सौंपी.इस रिपोर्ट में धनबाद और रांची स्टेशन को पर्यावरण प्रदर्शन के आधार पर औसत से बेहतर बताया गया. इस सूची में तिरुचिरापल्ली, दीघा, कटिहार, रायपुर, पुणे, जबलपुर, अजमेर, जोधपुर, चेन्नई सेंट्रल, भोपाल, गुवाहाटी, हावड़ा, हुबली, मुंबई सेंट्रल, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और लखनऊ को बेहतर बताया गया है.
रांची रेल मंडल का रेफरल अस्पतालों पर करोड़ों बकाया, अस्पतालों ने दी चेतावनी
आपको बता दें कि सुविधा की दृष्टि से जयपुर, विशाखापट्टनम, मैसूर, वडोदरा और बिलासपुर स्टेशन को अच्छा बताया गया है, जबकि वाराणसी, नासिक रोड, आगरा, झांसी, इलाहाबाद, सिकंदराबाद को औसत और राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, सियालदह, विजयनगरम, विजयवाड़ा और मंडुआडीह को औसत से नीचे की श्रेणी में रखा गया है.
रांची यूनिवर्सिटी में अब योग में भी पीएचडी कर सकेंगे छात्र, विदेशी लेंगे एडमिशन
गौरतलब है कि सर्वे में झारखंड के 15, बिहार के 55, यूपी के 82 व बंगाल के 57 स्टेशनों सहित देश के 720 स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया. जानकारी के अनुसार इन रेलवे स्टेशनों पर कचरा निस्तारण की व्यवस्था, पीने की पानी का इंतजाम,स्टेशन से पानी की निकासी की व्यवस्था,साफ-सफाई की व्यवस्था, स्टेशन पर ध्वनि के स्तर की निगरानी, सीसीटीवी से पर्यावरण प्रबंधन की निगरानी, एलईडी लाइट व सोलर एनर्जी का इस्तेमाल, ट्रैक की सफाई और ट्रेनों में पानी की आपूर्ति व्यवस्था के आधार पर रेटिंग दी गई है.
अन्य खबरें
रांची रेल मंडल का रेफरल अस्पतालों पर करोड़ों बकाया, अस्पतालों ने दी चेतावनी
बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यापारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल आज 16 मार्च का रेट: रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो में नहीं बढ़े दाम