शादी से ठीक पहले दुल्हन ने किया ऐसा काम, मंत्री ने खुद वीडियो कॉल कर दी शुभकामनाएं

Komal Sultaniya, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 8:39 PM IST
  • झारखंड की राजधानी रांची की युवती ज्योति ने अपनी शादी के दिन ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया. दुल्हन ने खुद अपना खून ब्लड बैंक को दान किया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ज्योति की इस पहल को सराहा और उसे वीडियो कॉल के जरिए शुभकामनाएं दीं.
रांची: शादी से पहले दुल्हन ने किया रक्तदान, स्वास्थ्य मंत्री ने किया वीडियो कॉल (file photo)

रांची. किसी भी लड़की के लिए शादी का दिन उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक होता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए दुल्हा-दुल्र्हन तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं. डांस, म्यूजिक, पंडाल, पकवान, पटाखा और भव्य सजावट किसी की शादी को खास बनाता है लेकिन अपनी शादी को खास बनाने के लिए झारखंड की राजधानी रांची की युवती ज्योति ने तय किया कि वह इंसानियत की सेवा कर अपनी शादी को खास बनाएगी. इसी सपने को पूरा करने के लिए ज्योति ने अपनी शादी के दिन ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया. दुल्हन ने खुद अपना 31 यूनिट खून ब्लड बैंक को दान किया. 

बता दें कि, ज्योति रांची के टाटीसिलवे की रहने वाली है. ज्योति के माता-पिता, भाई के साथ उनके परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों ने उसका साथ दिया. बुधवार को रिम्स के ब्लड बैंक में सभी पहुंचे और रक्तदान करके 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया. एक ओर घर में शादी की तैयारियां चल रही थी और दूसरी ओर ज्योति अस्पताल में रक्तदान में जुटी थी.

मेरठ ब्लड बैंक में खून की कमी, रक्तदान दिवस पर डॉक्टर जागरूकता रैली निकालेंगे

दुल्हन ज्योति ने बताया कि कई बार लोग अपनों को भी रक्त देना नहीं चाहते. इसी को लेकर जागरुकता लाने के लिए रक्तदान किया है. ज्योति ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने 9 बार रक्तदान कर चुकी है. ज्योति कहती है कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही होती बल्कि किसी की जिंदगी बचाने का सुख मिलती है. उसने कहा कि आगे भी वह रक्तदान करेगी.

रक्तदान करने वाले 5393 लोगों में से 112 लोग निकल गंभीर रूप से बीमार

ज्योति को उसके शादी वाले दिन रक्तदान कर मिसाल पेश करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ज्योति की इस पहल को सराहा और उसे वीडियो कॉल के जरिए शुभकामनाएं दीं. मंत्री ने कहा कि ज्योति की शादी सबको हमेशा याद रहेगी. इसके अलावा झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डायरेक्टर डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने भी बधाई दी है.

अन्य खबरें