ठग ने KBC के नाम पर किसान को फांसा, पांच सालों तक की 90 लाख की ठगी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 11:10 PM IST
  • झारखंड के कोडरमा जिले के एक किसान को ठग ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम 90 लाख रुपए की ठगी की. वहीं यह ठगी आरोपी ने लगातार पांच सालों तक की. किसान को जब इसकी भनक लगी तो उसने होने साथ साइबर अपराध होने की शिकायत पुलिस में दी है. जिसके बाद पुलिस ने ठग को पकड़ लिया है.
ठग ने KBC के नाम पर किसान को फांसा, पांच सालों तक की 90 लाख की ठगी

रांची. कौन बनेगा करोड़पति KBC के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. लेकिन ठगी के मामला ऐसा है की ठग ने लगातार पांच साल तक एक ही पीड़ित को शिकार बना रहा था. इस दौरान ठग ने पीड़ित से 90 लाख रुपए की ठगी की. यह सुनने में अटपटा लग सकता है, लेकिन यह सच है. बताया जा रहा है कि यह ठगी का मामला कोडरमा जिले का है. जहां के निवासी प्रभु महतो से ठग ने केबीसी के नाम पर लगातार पांच साल में करीब 90 लाख रुपए की ठगी की.

जानकारी के अनुसार आरोपी ठग ने साल 2013 में इंटरनेट कॉल के जरिए पीड़ित को केबीसी जीतने की बात कही थी. इसके बाद ठग ने पीड़ित से इनाम की राशि प्राप्त करने से पूर्व जीएसटी टैक्स व अन्य चार्ज जमा करने के लिए कहा. ऐसा उसने लगत पांच सालों तक पीड़ित किसान के साथ कर 90 लाख रुपए की ठगी की. किसान को इसका एहसास कि केबीसी के नाम पर उससे ठगी की जा रही है तो उन्होंने जनवरी 2018 में साइबर क्राइम थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई.

Jharkhand: रांची समेत 7 जिलों में खुलेंगे स्कूल, रात में गुलजार होंगे बाजार

किसान के साथ लगातार पांच साल तक केबीसी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज होने के बाद रांची पुलिस ने इसकी छानबीन की.  पुलिस को छानबीन में पता चला की ठगी का आरोपी जेल में बंद है. वहीं आरोपी एक दूसरे साइबर ठगी के मामले में छतीसगढ़ के राजनंदगांव के अलावा देहरादून साइबर क्राइम थाना में भी मामला दर्ज है. पिछले साल जब आरोपी जमानत पर निकला तो फिर उसे और मामले में जेल में बंद कर दिया गया. इसके बाद रांची पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड लेकर लौटी है.

अन्य खबरें