रांची समेत इन 8 शहरों में 75 दिनों में लगेंगे 50 हजार नए मीटरयुक्त पानी कनेक्शन

Somya Sri, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 11:29 AM IST
  • रांची, देवघर, लातेहार, गिरिडीह, आदित्यपुर, धनबाद, चास और हजारीबाग में अगले ढाई महीने में 50,000 से अधिक नए वॉटर कनेक्शन लगेंगे. नगर विकास विभाग ने विशेष अभियान के तहत राज्य के प्रमुख शहरों में अगले ढाई महीने में 50,000 से ज्यादा नए कनेक्शन लगाने का लक्ष्य बनाया है.नए वॉटर कनेक्शन मीटर युक्त होंगे.
रांची समेत इन 8 शहरों में 75 दिनों में लगेंगे 50 हजार नए मीटरयुक्त पानी कनेक्शन (प्रतिकात्मक फोटो)

रांची: नगर विकास विभाग ने विशेष अभियान के तहत राज्य के प्रमुख शहरों में अगले ढाई महीने में 50,000 से ज्यादा नए कनेक्शन लगाने का लक्ष्य बनाया है.नए वॉटर कनेक्शन मीटर युक्त होंगे. यानी इन शहरी क्षेत्रों में हर घर में टैप के जरिए पानी पहुंचाने का उद्देश्य है. बता दें कि रांची, देवघर, लातेहार, गिरिडीह, आदित्यपुर, धनबाद, चास और हजारीबाग में अगले ढाई महीने में 50,000 से अधिक नए वॉटर कनेक्शन लगेंगे.

मालूम हो कि सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण की ओर से प्रोजेक्ट भवन सभागार में निशुल्क मीटर युक्त वॉटर कनेक्शन लगाने को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई थी. जिसमें कार्यशाला निदेशक अमित कुमार ने कहा कि, " कि हर व्यक्ति के लिए स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. कार्यशाला के माध्यम से राज्य शहरी अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने लोगों से भी अपील की कि सरकार आपको मुफ्त मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन दे रही है आप इस दिशा में सहयोग करें." बता दें कि जिन शहरों में वाटर कनेक्शन लगने हैं उन सभी शहरों के पदाधिकारी कार्यशाला में मौजूद थे.

JPSC सदस्यों के पुनर्नियोजन के मुद्दे पर झारखंड राज्यपाल का आदेश, संविधान व JPSC सर्विस रेगुलेशन की हो समीक्षा

कार्यशाला में वॉटर कनेक्शन लगाने को लेकर खास निर्णय लिए गए जैसे नए कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त होंगे. इसके लिए आठों निकायों में विशेष अभियान चलाये जाएंगे. सभी वाटर कनेक्शन को निकाय के प्रापर्टी टैक्स पोर्टल से इंटीग्रेट किया जाएगा. साथ ही इन कनेक्शन का मासिक बिल वाटर यूजर चार्ज के रूप में पोर्टल पर दिखेगा. वहीं मीटरयुक्त वाटर कनेक्शन मिलनें से लोगों को घर पर स्वच्छ पानी पहुंचेगा. इसके अलावा नगर निकायों के राजस्व संव‌र्द्धन में भी इससे मदद मिलेगी.

अन्य खबरें