पेट्रोल डीजल आज 1 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 1 March : झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद और में आज यानी 1 मार्च मार्च, 2021 दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. वहीं जमशेदपुर में पेट्रोलऔर डीजल दोनों 2 पैसे सस्ता हुआ है.
_1614491138357_1614491145944_1614569856760.jpg)
रांची: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने के बाद आज तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. लेकिन वहीं जमशेदपुर में पैट्रोल और डीजल दोनों 2 पैसे सस्ता हुआ है. झारखंड की राजधानी रांची सहित धनवाद, बोकारो में आज 1 मार्च 2021, दिन सोमवार को तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. रांची में आज पेट्रोल 88.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. जमशेदपुर से आंशिक राहत की खबर है की वहां पेट्रोल और डीजल 2 पैसे सस्ता हुआ है.
इंडियन ऑयल के मुताबिक, बोकारो में आज पेट्रोल 88.70 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 88.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 2 पैसे सस्ता होकर 88.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 2 पैसे सस्ता होकर 86.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
रांची: तंबाकू दुकानदारों को 15 दिनों में लेना होगा लाइसेंस, वरना होगी कार्रवाई
बता दें कि 9 फरवरी से 20 फरवरी तक तेल के कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके बाद 21 और 22 को कोई बढोत्तरी होने के बाद 23 फरवरी को फिर से तेल के दाम में इजाफा हुआ. 24, 25 और 26 फरवरी को तेल की कीमतों में फिर से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. तेल की कीमतों लगातार होने वाली बढ़ोत्तरी से राजस्थान के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
झारखंड: होटल में कमरा लेने के लिए अब रजिस्टर में नहीं करनी होगी एंट्री
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया बदलाव की गई कीमतों को रोजाना सुबह 6 अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती है. अगर आप अपने मोबाइल पर अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा.
अन्य खबरें
रांची सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, सब्जी मंडी थोक रेट
झारखंड पंचायत चुनाव दोबारा लड़ने के लिए देना होगा कार्यकाल का लेखा-जोखा
रांची: बहला-फुसलाकर नाबालिग से किया बलात्कार, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
रांची: मामूली विवाद में भतीजे ने मारी चाचा को गोली, इलाज के दौरान हुई मौत