रांची जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, घर बैठे मिलेंगी ये सुविधा

Smart News Team, Last updated: Sat, 22nd May 2021, 11:16 AM IST
  • कोरोना महामारी के इस दौर में रांची जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नागिरकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं. इन नबरों पर फोन करके बुजुर्ग आवश्यक वस्तुएं, दवाइयां और राशन मंगवा सकते है.
रांची जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नागिरको के हेल्पलाइन नंबर जारी किया.( सांकेतिक फोटो )

रांची: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोविड-19 के इस दौर झारखंड सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत राज्य के सीनियर सिटिजन यानी वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं. इन नंबरो पर कॉल करके बुजुर्ग आवश्यक वस्तुएं एवं अन्य सुविधाएं वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी. यह सुविधा सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगी.

रांची जिला प्रशासन ने नंबर 9693859914 और 9608916492 जारी किए हैं. इन नबरों पर फोन करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सहायता में लगे वॉलेंटियर्स आपकी सेवा आ जाएंगे. आप इनसे आवश्यक वस्तुएं, राशन और दवाइयां मंगवा सकते है. इस वैश्विक महामारी को नियंत्रण करने के लिए पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है.

RIMS में ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज को डेंगू वार्ड बदला म्यूकरमाईकोसिस वॉर्ड में

उपायुक्त छवि रंजन ने बताया, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद जिला प्रशासन द्वारा ने बुजुर्गों से अपील की है कि वह महामारी के इस घातक दौर में अपने घरों से न निकले. यदि इस दौरान उन्हें किसी भी वस्तु की जरूरत पड़ती है तो बुजुर्ग हेल्पलाइन नंबरों से संम्पर्क करे. जिला प्रशासन द्वारा आपको जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाएंगी.

ब्लैक फंगस जैसा घातक और जानलेवा नहीं है व्हाइट फंगस, जानें विशेषज्ञों की राय

अन्य खबरें