रांची सर्राफा बाजार में 06 जुलाई को सोना चांदी के भाव बदले, मंडी भाव
- रांची सर्राफा बाजार में छह जुलाई को सोना व चांदी के भाव में तेजी आने से लोगों के चहरों पर निराशा झलकने लगी है. छह जुलाई को सोने की कीमत 260 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में भी तेजी दर्ज की गई.
_1623724417399_1625541268300.jpeg)
रांची में सोने व चांदी के भाव में छह जुलाई को दर्ज हुई बढ़त.
सोने व चांदी की डिमांड बढ़ने होने से रांची सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. छह जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 260 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में भी 2080 रुपए की बढ़त दर्ज होने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
रांची सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव तेजी के साथ खुले. जबकि चांदी 71850 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 260 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 48410 रुपए पर खुला. चांदी में प्रति किलो 2080 रुपए बढ़त दर्ज की गई. सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर, आलू आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
रांची यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन फाइनल सेमेस्टर एग्जाम अपडेट,जानें
24 कैरेट गोल्ड का रेट 48410 रुपए तोला पर खुला. चांदी 71850 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 238 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 44376 रुपए हो गई है. वहीं इन कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
आलू- थोक मंडी में 30 से 35 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 40 से 45 रुपए किलो
प्याज- होलसेल मार्केट में 46 से 48 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 52 से 55 रुपए किलो
शिमला मिर्च- थोक मंडी में 38 से 42 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 60 रुपए किलो
बैंगन- होलसेल मार्केट में 22 से 25 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 30 रुपए किलो
नींबू- थोक मंडी में 28 से 32 रुपए किलोग्राम, फुटकर 40 रुपए किलो
रांची में जगन्नाथ रथयात्रा निकालने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दायर
फूल गोभी- होलसेल मार्केट में 24 से 30 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
पत्ता गोभी- थोक मंडी में 22 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
अरबी- होलसेल मार्केट में 20 से 22 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 25 से 30 रुपए किलो
भिंडी- थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
करेला- होलसेल मार्केट में 32 से 35 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
धनिया- थोक मंडी में 70 से 80 रुपए किलोग्राम, फुटकर 85 रुपए किलो
अदरक- होलसेल मार्केट में 65 से 68 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 110 रुपए किलो
अन्य खबरें
आर्मी अफसर बनकर ठग बेच रहा था सोफा, खरीदा तो हो गया इतना बड़ा फ्रॉड
मेरठ शहर के कई इलाकों में आज इतने समय तक गुल रहेगी बिजली, जानें क्यों
पटना में ATM से पैसा निकालने गई लड़की के साथ छेड़छाड़, पब्लिक ने लफंगों को धुना