रांची सर्राफा बाजार में कभी चमका तो कभी फीका पड़ा सोना व चांदी
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

रांची. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते एक मार्च को 24 कैरट सोने की कीमत 47340 रही जबकि चांदी 70920 पर खुली. इसी तरह दो मार्च को 46820 सोना तथा 68860 चांदी रही. तीन मार्च को सोना 46380 चांदी 69020 पर आकर रुक गई. चार मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 46630 तथा उछाल के साथ चांदी 68930 रुपए हो गई. पांच मार्च को सोना 46010 चांदी 67680 रही जबकि छह मार्च शनिवार को सोना 45600 तथा चांदी 67480 पर रुक गई. एक मार्च को 22 कैरट सोने की कीमत 43395 रही. इसी तरह दो मार्च को 42918 सोना, तीन मार्च को सोना 42515 पर आकर रुक गई. चार मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 42744, पांच मार्च को सोना 42176 रही जबकि छह मार्च शनिवार को सोना 41800 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
झारखंड में हैं अपार संभावनाएं, उद्योगपति करें बढ़चढ़ कर निवेश: CM हेमंत सोरेन
तीन दिन से लापता युवती की कुएं से मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
पेट्रोल डीजल आज 6 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में नहीं बढ़े दाम
अवैध पार्किंग शुल्क से निपटने को निगम ने तय किए 27 पार्किंग स्पॉट, देखें लिस्ट