रांची सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में कभी लगा ब्रेक तो कभी आई तेजी
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए

रांची:व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते चार जनवरी को 24 कैरट सोने की कीमत 51340 रही जबकि चांदी 69720 पर खुली. इसी तरह पांच जनवरी को 51430 सोना तथा 69740 चांदी रही. छह जनवरी को सोना 52640 चांदी 71700 पर आकर रुक गई. सात जनवरी को सोने में उछाल आया और सोना 52950 तथा उछाल के साथ चांदी 72540 रुपए हो गई. आठ जनवरी को सोना 51710 चांदी 71060 रही जबकि नौ जनवरी शनिवार को सोना 52120 तथा चांदी 71620 पर रुक गई.चार जनवरी को 22 कैरट सोने की कीमत 47062 रही. इसी तरह पांच जनवरी को 47144 सोना, छह जनवरी को सोना 48253 पर आकर रुक गई. सात जनवरी को सोने में उछाल आया और सोना 48538, आठ जनवरी को सोना 47401 रही जबकि नौ जनवरी शनिवार को सोना 47768 पर रुक गई.
धोनी ने फार्महाउस में उगाई स्ट्राबेरी, बोले - बाजार के नहीं बचेगी एक भी
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 10 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम
रांची: डोंबारी बुरू की पुनरावृति था जलियांवाला बाग कांड
रांची: इंग्लैंड में झारखंड का नाम रोशन कर रहे डॉ प्रकाश सहाय
रांची: जनजाति चित्रकला की कार्यशाला में कलाकारों ने भरे कल्पना के रंग