रांची सर्राफा बाजार में कभी चमका तो कभी भी फीका पड़ा सोना व चांदी
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

रांची. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते आठ मार्च को 24 कैरट सोने की कीमत 45600 रही जबकि चांदी 67480 पर खुली. इसी तरह नौ मार्च को 45740 सोना तथा 67160 चांदी रही. 10 मार्च को सोना 45270 चांदी 67410 पर आकर रुक गई. 11 मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 45920 तथा उछाल के साथ चांदी 69080 रुपए हो गई. 12 मार्च को सोना 45850 चांदी 69070 रही जबकि 13 मार्च शनिवार को सोना 45940 तथा चांदी 69150 पर रुक गई.
आठ मार्च को 22 कैरट सोने की कीमत 41800 रही. इसी तरह नौ मार्च को 41928 सोना, 10 मार्च को सोना 41498 पर आकर रुक गई. 11 मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 42093, 12 मार्च को सोना 42029 रही जबकि 13 मार्च शनिवार को सोना 42112 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
जेल में 71 साल के बुजुर्ग कैदी ने लगाई फांसी, उम्र कैद की सजा में था बंद
पत्नी को आया ऐसा मैसेज, सनकी पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
पैसे के विवाद में कराई थी हत्या, 15 दिन बाद पकड़े गए हत्यारे
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इन जगहों पर ग्रीन राशन कार्ड का किया जाएगा वितरण