रांची सर्राफा बाजार का हाल: सोने चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव जारी, जानें 29 नवंबर का रेट

Smart News Team, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 9:16 AM IST
  • सहालग सीजन के चलते पूर सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.
रांची में सोना चांदी के भाव 30 अक्टूबर

रांची: व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगा. मगर उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.बीते 23 नवंबर को 24 कैरट सोने की कीमत 51200 रही जबकि चांदी 66000 पर खुली. इसी तरह 24 नवंबर को 51420 सोना तथा 65940 चांदी रही. 25 नवंबर को सोना 50640 व चांदी 63840 रही. 26 नवंबर को सोना 49670 तथा चांदी 62890 रुपए हो गई. 27 नवंबर को सोना 49650 चांदी 65000 रही जबकि 28 नवंबर शनिवार को सोना 49670 तथा चांदी 63080 पर रुक गई.

23 नवंबर को 22 कैरट सोने की कीमत 46933 रही. इसी तरह 24 नवंबर को 47135 सोना, 25 नवंबर को सोना 46420 पर आकर रुक गई. 26 नवंबर को सोना 45531, 27 नवंबर को सोना 45513 रही जबकि 28 नवंबर शनिवार को सोना 45531 पर रुक गई.

झारखंड में साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता फैलाना के लिए पुलिस ने लांच की किताब

पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार सहालग उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.

अन्य खबरें