रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी कभी हुआ तेज तो कभी लगा कीमतों पर ब्रेक

Smart News Team, Last updated: Sun, 30th May 2021, 8:40 AM IST
  • कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.
30 मई को सोने व चांदी के भाव

रांची. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.

बीते 24 मई को 24 कैरट सोने की कीमत 49690 रही जबकि चांदी 74020 पर खुली. इसी तरह 25 मई को 49550 सोना तथा 72730 चांदी रही. 26 मई को सोना 49700 चांदी 73510 पर आकर रुक गई. 27 मई को सोने में उछाल आया और सोना 50030 तथा उछाल के साथ चांदी 73850 रुपए हो गई. 28 मई को सोना 49940 चांदी 73100 रही जबकि 29 मई शनिवार को सोना 49730 तथा चांदी 73420 पर रुक गई.

24 मई को 22 कैरट सोने की कीमत 45549 रही. इसी तरह 25 मई को 45421 सोना, 26 मई को सोना 45558 पर आकर रुक गई. 27 मई को सोने में उछाल आया और सोना 45861, 28 मई को सोना 45778 रही जबकि 29 मई शनिवार को सोना 45586 पर रुक गई.

पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.

अन्य खबरें