होटल मैनेजर ने गला रेंतने के बाद कुएं में कूदकर दी जान, शादी के घर में पसरा मातम

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Jun 2021, 8:57 AM IST
  • गुमला जिले के रहने वाले संतोष कुमार केसरी ने घर में ब्लेड से गला रेंतने के बाद कुएं में कूदकर जान दे दी. मृतक रांची के एक होटल में मैनेजर था और जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. शनिवार को मृतक के छोटे भाई की शादी है. लेकिन इस घटना के बाद अब घर में मातम पसरा है.
रांची के होटल मैनेजर ने की खुदखुशी ( सांकेतिक फोटो )

रांची. रांची के महाराजा होटल के मैनेजर ने गुरुवार को खुद का गला रेंतने के बाद कुएं में छलांग लाकर अपनी जान दे दी. मृतक संतोष कुमार केसरी होटल में काम करने के साथ ही जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. लेकिन परीक्षा रद्द होने के बाद से वह काफी तनाव में रह रहा था. इस घटना की सूचना पाने के बाद भरनो थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

गुमला जिले के भरनो के बस्ती बाजार रोड का निवासी संतोष कुमार केसरी 33 वर्ष का था और चार भाइयों में सबसे बड़ा था. संतोष के पिता मुरली प्रसाद केसरी की मौत के बाद से उसकी मां चमेली देवी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. मृतक रांची में नौकरी के साथ ही विश्व भारती इंस्टीट्यूट से जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही था. वह सरकारी नौकरी करने के बाद ही शादी करना चाहता था. इस कारण उसके मंझले भाई की शादी हो गई थी और शनिवार को संझले भाई की शादी है.

रांची लॉकडाउन में ढील मिलते ही सोशल डिस्टेंसिंग गायब, सड़कों पर ट्रैफिक जाम

संतोष छठवीं जेपीएससी की पीटी और मेंस की परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू में विफल हो गया था. जिसके बाद वह सातवीं जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. जिसके रद्द होने से वह तनाव में रहने लगा था. गुरुवार को संतोष ने घर में ब्लेड से अपना गला काट लिया. जिसके बाद वह घर में ही बने कुएं में कूद गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से शादी के घर में अब मातम पसरा हुआ है.

रांची: शराब माफिया नरेश सिंघानिया गिरफ्तार, जहरीली शराब से मरे थे 22 लोग

अन्य खबरें