रांची: IND vs NZ टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी शुरू, आधे घंटे में बिके सभी टिकट

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 16th Nov 2021, 5:48 PM IST
  • रांची में सोमवार को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई, लेकिन सभी टिकट शुरू के आधे घंटे में ही बिक गए. वहीं सभी टिकट के बिक्री के बाद उसकी कालाबाजरी शुरू हो गई. 900 का टिकट 1800 से 2000 हजार रूपर तक बेचे जा रहे है.
रांची: भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी शुरू, आधे घंटे में बिके सभी टिकट

रांची. रांची में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच की टिकटों के कालाबाजारी का खेल शुरू हो गया है. वहां पर टी-20 मैच के 900 की टिकट 2000 हजार रुपए तक मिल रही है. दरअसल जब सोमवार को मैच की टिकटों की बिक्री शुरू हुई तो 900 रुपए वाली टिकट करीब आधे घंटे में ही समाप्त हो गए. जिसे खरीदने के लिए कई लोग देर रात तो कई सुबह 4 बजे से ही लाइन में लगे थे. उसके बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं मिला. 

जानकारी के अनुसार स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास टिकटों की बिक्री के लिए कुल पांच काउंटर बनाए गए थे. जिसे खरीदने के लिए लोग सुबह 4 बजे से लाइन में लजे हुए थे. वहीं तख्त खरीदने के लिए लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस को भी ताक पर रख दिया. इतना ही नहीं अधिकांश लोगों ने तो सोशल डिस्टेंसिंग तो छोड़िए मुह पर मास्क तक नहीं लगा रखा था. वहीं जब सुबह 10 बजे टिकट काउंटर खुले तो 900 रुपए वाला टिकट आधे घंटे में समाप्त हो गया. वहीं 12 बजे तक सभी सस्ते टिकट बिक चुके थे. 

Viral Video: IND vs NZ रांची टी 20 मैच से पहले स्टेडियम पहुंचे धोनी ने जम कर बहाया पसीना

टी-20 मैच की सभी टिकटें बिकने के बाद काउंटर के बगल में दो आदमी उसकी कालाबाजारी का खेल शुरू कर दिया. कालाबाजारी करने वालों ने 900 रुपए की टिकट का दाम 2000 हजार और 1800 रुपए के टिकट का रेट 2800 रुपए वहीं 1200 रुपए टिकट की कीमत 2000 हजार रुपए में बेच रहे है. बात दें कि रांची में भारत न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला का दूसरा मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इसका पहला मुकाबला जयपुर में 17 नवंबर को खेला जाएगा.

अन्य खबरें