सर्राफा बाजार 11 नवम्बर का रेट: छठ के मौके पर रांची, धनबाद. जमशेदपुर और बोकारो में सोना और चांदी हुआ महंगा

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Thu, 11th Nov 2021, 9:13 AM IST
  • गुरूवार छठ पारण के मौके पर 11 नवंबर को रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद समेत पूरे झारखण्ड में सोने के भाव में उछाल देखने को मिला है. वहीं चांदी के भाव में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. रांची में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4,695 रुपए हैं. वहीं 24 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 4,930 रुपए हो गई है.
गुरूवार छठ पारण के मौके पर 11 नवंबर को रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद समेत पूरे झारखण्ड में सोने के भाव में उछाल देखने को मिला है.

रांची। गुरूवार छठ पारण के मौके पर 11 नवंबर को रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद समेत पूरे झारखण्ड में सोने के भाव में उछाल देखने को मिला है. वहीं चांदी के भाव में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. रांची में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4,695 रुपए हैं. वहीं 24 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 4,930 रुपए हो गई है. बात अगर चांदी के रेट की की जाए तो कल के मुकाबले प्रति ग्राम चांदी की कीमत में 20 पैसे की तेजी देखने को मिल रही है. रांची में 1 किलो चांदी की कीमत में 200 रुपए की तेजी आई है. रांची में आज 1 किलो चांदी की कीमत 69,300 रुपए हो गई है.

 11 नवंबर को रांची के मार्केट में छठ के पावन मौके पर 24 कैरेट वाली 8 ग्राम सोने की कीमत 39.440 रुपए हो गई है. झारखण्ड के ज्यादातर शहरों में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलो पर 200 रुपए की उछाल आई है. रांची के बाजार में आज के दिन 22 कैरेट सोने की कीमत में 160 रूपए की तेजी आई है और 24 कैरेट की आठ ग्राम वाली सोने की कीमत में कल के मुकाबले 168 रूपए की वृद्धि हो गई है. वहीं रांची में 22 कैरेट की 10 ग्राम वाली सोने की कीमत कल के मुकाबले 200 रूपए बढ़ गई है. बढ़ी किमतों के साथ 10 ग्राम वाली 22 कैरेट सोने की कीमत 46,950 रुपए  हो गई है. 

पेट्रोल डीजल 11 नवम्बर रेटः छठ के मौके पर रांची धनबाद जमशेदपुर बोकारो में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर

केंद्र की पेंशन और बीमा योजना से मनरेगा मजदूरों को जोड़ने के लिए झारखंड सरकार चलाएगी अभियान

इसी तरह जमशेदपुर में भी सोने की कीमत में मीमूली तेजी देखने को मिला है. जमशेदपुर में 10 ग्राम की 22 कैरेट वाली सोने की कीमत 46,950 रुपए रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट के 8 ग्राम वाली सोने की कीमत 39,440 रुपए हो गई है. जमशेदपुर में 1 किलो चांदी की कीमत में 200 रुपए की तेजी आई है. आई तेजी के बाद जमशेदपुर में प्रति किलो चांदी की कीमत 69,300 रुपए हो गई है. झारखण्ड के दूसरे शहरों की तरह बोकारो और धनबाद में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 200 रुपए की तेजी देखी आई है.

अन्य खबरें