झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के सहायक प्राध्यापकों का सांकेतिक विरोध

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 5:15 PM IST
झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के बैनर तले विभिन्न विश्वविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों ने अपनी मांग को लेकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया. इस दौरान सहायक प्राध्यापकों ने मोरहाबादी में भिक्षाटन किया. सांकेतिक विरोध दर्ज कराते हुए सभी प्राध्यापकों ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
सहायक प्राध्यापकों का सांकेतिक विरोध

रांची- झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के बैनर तले विभिन्न विश्वविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों ने अपनी मांग को लेकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया. इस दौरान सहायक प्राध्यापकों ने मोरहाबादी में भिक्षाटन किया. सांकेतिक विरोध दर्ज कराते हुए सभी प्राध्यापकों ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

रांची सर्राफा बाजार में स्थिर रहीं सोना-चांदी की कीमत, सब्जी मंडी थोक रेट

इसके बाद सहायक शिक्षकों ने आसपास के दुकानों पर घूम-घूम कर भिक्षा मांगी. संघ के अध्यक्ष डॉक्टर निरंजन महतो ने कहा कि यूजीसी की नियमावली के तहत एक निश्चित मानदेय 57,700 रुपये किया गया है. लेकिन झारखंड में यह अभी तक लागू नहीं है. इसे लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार से नियमावली लागू कराने की मांग की गई है.

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने सरकार से 10 हजार स्ट्रीट लाइट के लिए मांगे 10 करोड़

उन्होंने कहा कि नियमावली लागू नहीं होने पर हम लोगों ने सांकेतिक विरोध दर्ज कराया है. लेकिन यदि आगे मांग नहीं मानी गई तो छठ पर्व के बाद आंदोलन उग्र किया जाएगा. गौरतलब है कि सहायक प्राध्यापक एक दिन पहले इस मामले को लेकर राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से भी मिले थे.

8 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

अन्य खबरें