रांची: चान्हो और पंडरा में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 400 पेटी शराब बरामद
- रांची के पंडरा और चान्हो में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब की 400 बरामद की है. मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि इतनी शराब की खेप को कहां भेजा जाना था.

रांची: रांची के चान्हो और पंडरा में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. उत्पाद विभाद की टीम को फैक्टी से 400 पेटी अबैध शराब बरामद हुई है. अभी तक पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से टीम को शराब की पैकिंग की सामग्री के अलावा खाली बोतले भी बरामद की हैं. उत्पाद विभाग के साथ पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने चान्हो और पंडरा इलाके में छापेमारी की. विभाग की टीम को अलग-अलग इलाको विभाग की टीम को अलग-अलग इलाकों से अबैध शराब की 400 पेटियां बरामद हुई हैं. टीम ने शराब की पेटियों को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही उत्पाद विभाग की टीम अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है. पूछताछ के बाद जांच टीम ने आंशका जताई है कि इस गिरोह में कुछ और भी लोग शामिल हो सकते है.
ग्रामीण क्षेत्र के थानों में लावारिस वाहनों की होगी नीलामी
उत्पाद विभाग के छापामारी दल में निरीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि कुछ दिनों इलाके में भारी मात्रा में अवैध शराब के छूपाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद एक टीम का गठन किया. टीम ने मंगलवार को इलाके में छापेमारी की योजना बनाई. टीम को छापेमारी में लगभग 400 पेटी शराब बरामद हुई है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार, ललित सोरेन, अभिषेक आनंद, निखिल चंद्र, नीलेश सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद रवि रंजन, आशीष पांडेय तथा उत्पाद बल शामिल थे.
अन्य खबरें
ग्रामीण क्षेत्र के थानों में लावारिस वाहनों की होगी नीलामी
रांची: 26 फरवरी से बजट सत्र शुरू, 3 मार्च को आम बजट पेश करेगी सोरेन सरकार
स्पेशल ट्रेनों में अभी भी यात्रियों से वसूला जा रहा अतिरिक्त किराया
रांची: कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले दें घोषणापत्र, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश