रांची: आर्मी के लिए रेलवे ने फुल स्पीड में दौड़ाई राजधानी एक्सप्रेस, जानिए मामला

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Dec 2020, 2:20 PM IST
  • सेना के अनुरोध पर भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस को अधिकत्तम गति में चलाया है. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने जानकारी दी है कि सेना के 100 जवान रामगढ़ से दिल्ली जा रहे थे. बरकाकाना स्टेशन पर पांच मिनट पर उन्हे ट्रेन में सामान भी चढ़ाना था. 
सेना के लिए फुल स्पीड में दौड़ी राजधानी एक्सप्रेस ( प्रतीक्रात्मक फोटो )

रांची: भारतीय रेलवे ने आर्मी के राजधानी एक्सप्रेस को अधिक्तम स्पीड में चलाया है, जिसके कारण ट्रेन समय से लगभग 20 मिनट पहले दिल्ली पहुंच गई. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने बताया कि ट्रेन में सेना का 100 जवान यात्रा कर रहे थे. बरकाकाना में पांच मिनट का स्टॉप था जहा जवानों को सामान के साथ ट्रेन में चढ़ना था. समय की कमी के कारण रेलवे ने फैसला किया राजधानी एक्सप्रेस को अधिकतम गति में चलाया जाए, जिससे जवानो को अधिक समय मिल सके.

मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने कहा, कि जवानो के जरुरत के लिए यह फैसला किया गया था. इस फैसले से आर्मी जवानों को समय मिला और ट्रेन समय से पहले ही दिल्ली स्टेशन पर पहुंच गई. रांची के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने इस कार्य को करने वाली टीम को बधाई दी है. रेलवे के इस कदम से ट्रेन 7.08 मिनट पर ही दिल्ली पहुंच गई, जबकि उसका समय 7.25 मिनट है. ये रेलवे के इस कदम से चारो ओर उनकी तारीफ हो रही है. सेना के बरिष्ठ अधिकारियों ने रेलवे के इस को कदम पर धन्यवाद कहा है.

रांचीः पुलिस मुठभेड़ में दो लाख इनामी पीएलएफआई कमांडर पुनई उरांव ढेर

ट्रेन में सफर कर रहे जवानों ने कहा, रेलवे ने जवानो की परेशानियों को समझा, इसलिए उनके आभारी है. उनकी मदद से हमें अधिक समय मिल सका. रेलवे के एक अधिकारियों ने कहा सेना के लिए कार्य करना हमारे लिए सम्मान की बात है. जवान सीमाओं पर हमेशा डटे रहते है. सेना ने देश के लिए हमेशा अपने कदम आगे किए. जवानों की मदद के लिए हम पीछे कैसे रह सकते है.

बोर्ड परिक्षाओं से पहले सोरेन सरकार का फैसला, स्कूल जाएंगे 10वीं-12वीं के छात्र

रांची: किराना दुकान से उधार लेकर चलता है शेल्टर होम, एक साल से नहीं आया अनुदान

 

अन्य खबरें