रांची: आर्मी के लिए रेलवे ने फुल स्पीड में दौड़ाई राजधानी एक्सप्रेस, जानिए मामला
- सेना के अनुरोध पर भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस को अधिकत्तम गति में चलाया है. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने जानकारी दी है कि सेना के 100 जवान रामगढ़ से दिल्ली जा रहे थे. बरकाकाना स्टेशन पर पांच मिनट पर उन्हे ट्रेन में सामान भी चढ़ाना था.

रांची: भारतीय रेलवे ने आर्मी के राजधानी एक्सप्रेस को अधिक्तम स्पीड में चलाया है, जिसके कारण ट्रेन समय से लगभग 20 मिनट पहले दिल्ली पहुंच गई. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने बताया कि ट्रेन में सेना का 100 जवान यात्रा कर रहे थे. बरकाकाना में पांच मिनट का स्टॉप था जहा जवानों को सामान के साथ ट्रेन में चढ़ना था. समय की कमी के कारण रेलवे ने फैसला किया राजधानी एक्सप्रेस को अधिकतम गति में चलाया जाए, जिससे जवानो को अधिक समय मिल सके.
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने कहा, कि जवानो के जरुरत के लिए यह फैसला किया गया था. इस फैसले से आर्मी जवानों को समय मिला और ट्रेन समय से पहले ही दिल्ली स्टेशन पर पहुंच गई. रांची के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने इस कार्य को करने वाली टीम को बधाई दी है. रेलवे के इस कदम से ट्रेन 7.08 मिनट पर ही दिल्ली पहुंच गई, जबकि उसका समय 7.25 मिनट है. ये रेलवे के इस कदम से चारो ओर उनकी तारीफ हो रही है. सेना के बरिष्ठ अधिकारियों ने रेलवे के इस को कदम पर धन्यवाद कहा है.
रांचीः पुलिस मुठभेड़ में दो लाख इनामी पीएलएफआई कमांडर पुनई उरांव ढेर
ट्रेन में सफर कर रहे जवानों ने कहा, रेलवे ने जवानो की परेशानियों को समझा, इसलिए उनके आभारी है. उनकी मदद से हमें अधिक समय मिल सका. रेलवे के एक अधिकारियों ने कहा सेना के लिए कार्य करना हमारे लिए सम्मान की बात है. जवान सीमाओं पर हमेशा डटे रहते है. सेना ने देश के लिए हमेशा अपने कदम आगे किए. जवानों की मदद के लिए हम पीछे कैसे रह सकते है.
अन्य खबरें
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी, आज का मंडी भाव
लालू यादव की किडनी कमजोर है लेकिन डायलिसिस की कोई जरूरत नहीं: रिपोर्ट
पेट्रोल डीजल 25 दिसंबर का रेट: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी