लाइट हाउस प्रोजेक्ट: शिलान्यास के बाद पता चला बन रहे हैं फ्लैट, अब हो रहा विरोध

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 9:13 AM IST
  • झारखंड में बन रही केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना लाइट हाउस योजना का विरोध शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री के शिलान्यास के बाद हमें पता चला कि यहां फ्लैट बनने जा रहे है. बता दें कि 1 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शिलान्यास किया था.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट बनने वाले आनी गांव के फुटबॉल मैदान में बैठे स्थानीय लोग.

रांची: केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध शुरू हो रहा है. शिलान्यास के एचईसी परिसर के आनी गांव के लोग इस योजना के विरोध में सामने आये है. योजना को लेकर स्थानीय लोगों में डर, गुस्सा और संशय की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि 1 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. इस योजना के तहत झारखंड में 1008 फ्लैट बनाए जाएगे. सरकार ने 2021 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

पत्रकारों से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री के शिलान्यास के बाद हमें पता चला कि यहां फ्लैट बनने जा रहे है. स्थानीय निवासी गौरी शंकर यादव ने कहा कि सरकार इतनी बड़ी योजना लेकर आई है लेकिन एक बार भी यहां के स्थानीय लोगों से नहीं पूछा गया. शिलान्यास से पहले जब फुटबाल मैदान में टेंट, कुर्सी लगाई जा रही थी, तो हमें लगा किसी प्रधानमंत्री का भाषण होगा. बाद में पता चला कि यहां बनने वाले फ्लैटो को बाहर के लोगों को दिया जाएगा.

रांची: लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध, निरीक्षण टीम को लोगों ने बनाया बंधक

वहीं स्थानीय निवासी परमेश्वर सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत जो फ्लैट बनेंगे उसमें बाहर के लोग आकर रहेंगे. सरकार की ओर से बताया गया है कि इस योजना में उन्ही लोगों को घर मिलेगा. जो सात लाख रुपए देगा. बस्ती में रह रहे अधिकतर लोग अधिकतर लोग रोज खाने कमाने वाले हैं. वो सात लाख रूपये का इंतजाम कैसे करेंगे. तीन फरवरी को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने ग्रामीणों से बातचीत की, जो असफल रही. सात फरवरी को दोबारा बैठक होगी. जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर, स्थानीय विधायक, अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहेंगे. आधिकारियों के सामने इस समस्या को रखा जाएगा और समाधान भी निकालने की कोशिश की जाएगी.

आशा लाकड़ा ने कहा, आदिवासी क्षेत्र में 750 एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे, होगा लाभ

अवर निबंधक पर लगे गड़बड़ी के आरोप, सरकार ने पद से हटाकर दिये जांच के निर्देश

अन्य खबरें