रांची: लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध, निरीक्षण टीम को लोगों ने बनाया बंधक
- केंद्रीय शहरी मंत्रालय की योजना लाइट हाउस प्रोजेक्ट का रांची में विरोध शुरू हो गया है. शहर के एचईसी परिसर के आनी टोला के लोग इसका विरोध कर रहे है. उनका कहना है कि हम इस जमीन पर बर्षों से रह रहे है. बता दें, कि 1 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था.
_1612317789937_1612317807022.jpg)
रांची: शहर के एचईसी परिसर के आनी टोला में बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनाया जा रहा है. मंगलवार को जमीन का निरीक्षण करने गई प्रोजेक्ट टीम को स्थानीय लोगों ने निरीक्षण से रोक दिया. साथ ही लोगों ने नगरीय निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर शैलेश प्रियदर्शी, नगर निगम से सिटी मैनेजर और एसजीसी मैजीकेरेट कंपनी के कर्मचारियों को फुटबॉल मैदान से हटने के लिए कहा. लोगों ने कहना है कि हम इस जमीन पर बर्षों से रह रहे है. बता दें कि इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 1 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
नगरीय निदेशालय की निदेशक विजया जाधव ने बताया कि आनी टोला की जमीन स्थानीय लोगों की नहीं है. झारखंड सरकार ने जमीन को एचईसी से पैसे देकर खरीदा हैं. ये लोग इसका गलत विरोध कर रहे है. वहीं इस मामलें जांच टीम के अन्य अफसरों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय लोगों को कम कीमत पर मकान मिलेगा. सरकार लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत उनके लिए ही मकान बनवाने जा रही है. लेकिन स्थानीय लोगों ने अफसरों की कोई बात नहीं सुनी और विरोध शुरू कर दिया.
रांची : कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू, ऐसे चलेंगे सिविल कोर्ट
स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक अफसरों को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके चलते अफसरों को वहां से हटना पड़ा. निगम और प्रशासन के लोगों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मियों को स्थानीय लोगों से मुक्त कराया. अधिकारियों का कहना है कि लोगों के साथ बातचीत की जाएगी. उनके हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विरोध से किसी भी बातचीत का हल नहीं निकलता.
रांची में होगा अंतरराष्ट्रीय वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन
बता दें कि केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत झारखंड में 1008 आवास बनाए जाएगें. सरकार ने प्रोजेक्ट को इसी साल इस पूरा करने का लक्ष्य रखा है. प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले मकान भूकंपरोधी होंगे, जो विशेष तकनीक से बनाए जाएंगे.
अन्य खबरें
आशा लाकड़ा ने कहा, आदिवासी क्षेत्र में 750 एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे, होगा लाभ
जगरनाथ महतो से मिलने पहुंचे मिथिलेश ठाकुर
रांची : डांस क्लास कर लौट रही युवती को किया अगवा
रांची में होगा अंतरराष्ट्रीय वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन