रांची: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच के लिए JSCA ने तय किए टिकट के रेट

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 8th Nov 2021, 10:52 PM IST
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 19 नवंबर को होने वाले टी20 मैच के लिए जेएससीए ने टिकट के रेट तय कर दिए हैं. जेएससीए ने इस मैच के लिए 900 से लेकर नौ हजार तक के टिकट तय किए हैं.
JSCA ने तय किए भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के टिकट का रेट, फोटो क्रेडिट (फेसबुक)

रांची. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में होना है. इस मैच के लिए जेएससीए ने टिकट के रेट तय कर दिए हैं जो 900 से लेकर नौ हजार तक के हैं. जेएससीए द्वारा तय किए गए टिकटों की कीमत 900, 1200, 1400, 1700, 1800, 4000, 5000, 5500 और 9000 है. इन टिकटों के लिए 15, 16 और 17 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम के वेस्ट गेट के समीप बने काउंटर से बिकेंगे. रांची के इस मैदान पर दो साल बाद क्रिकेट मैच हो रहा है और चार साल बाद कोई टी20 मैच होना है. इससे पहले इस मैदान पर साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था. इस मैच को भारत ने 9 विकेट से जीता था.

इसके बाद जेएससीए के इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं हुआ है. हालांकि इस मैदान पर साल 2019 में मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाए एक वनडे मैच और अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लास्ट टेस्ट मैच खेला गया है. अब इतने सालों के बाद इस मैदान पर मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं और इसके लिए वह अभी से टिकट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. रांची के इस मैदान पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन का बल्ला शानदार चला है. इन दोनों खिलाड़ियों ने दो दो मैचों में 66 और 54 रन बनाए हैं. अब देखना ये है कि 19 नवंबर को हिटमैन क्या खेल खलते हैं.

जयपुर: सवाई मान सिंह स्टेडियम में 8 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

रांची के इस मैदान पर अभी तक चार टी20 मैच खेले गए है जिसमें सबसे अधिक स्कोर 196 रन का है. जो टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2016 में फरवरी में बनाए थे इस मैच को टीम इंडिया ने 69 रनों से जीता था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के मुकाबले 17, 19 और 21 नवंबर को खेले जाने हैं.

अन्य खबरें