दादी डांटती थी इस लिए नाबालिग पोतियों ने सुला दिया मौत की नींद
- रांची पुलिस ने रविवार के दिन लापुंग इलाके में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि नशेड़ी दादी की हत्या उसकी दो पोतियों ने किया है. मृतक दादी आए दिन पोतियों को डांटा करती थी. जिस वजह से दोनों पोतियों ने हत्या का प्लान बनाया था.
रांची : रांची शहर के लापुंग पुलिस थाने के इलाके में बीते रविवार के दिन एक बुजुर्ग महिला के हत्या का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही थी. लापुंग पुलिस की जांच में पता चला है कि बुजुर्ग महिला की हत्या उसकी दोनों नाबालिग पोतियों ने सिर्फ इसलिए कर दी कि दादी उनको गलत कामों के लिए डांटती थी. फिलहाल लापुंग में पुलिस ने दोनों नाबालिक पतियों को अपने हिरासत में ले लिया है. साथ दादी के हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू और दादी के खून से रंगे कपड़े भी खोज निकाले हैं. लापुंग पुलिस के सामने दोनों नाबालिग पोतियों ने दादी के हत्या का जुर्म भी स्वीकार किया है.
दादी हमेशा डांटती रहती थी इसलिए नाबालिक पोतियों ने दादी के हत्या का पूरा प्लान तैयार किया. दोनों पोतियों ने प्लान के अनुसार रविवार के दिन नशे में धुत होकर पड़ी दादी के कमरे में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद सबसे बड़ी पोती ने दादी करमी का गला दबाना शुरू किया. गला दबता देख दादी ने बड़ी पोती के हाथ को किसी तरह हटा कर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया. बड़ी बहन को मार खाता देख छोटी बहन ने किचन से मसाला पीसने वाला बट्टा लाया और दादी के सिर पर दे मारा. जिससे दादी जमीन पर गिर गई. दादी का सांस चलता देख बड़ी बहन किचन में गई और वहां से चाकू लाकर दादी का गला रेत दिया. जिससे दादी की मौत हो गई. इसके बाद कमरे का दरवाजा खोल कर दोनों बहने अपने सामने वाले घर में चली गई और वहां पर अपने खून से सने कपड़े और चाकू को बक्सा में छुपा दिया.
झारखंड में बढ़े साइबर क्राइम के मामले, रांची में सबसे ज्यादा केस दर्ज
जिस समय दादी के कमरे में दोनों पोतियां हत्या के लिए घुसी थी. उससे कुछ समय पहले ही गांव के कुछ लोगों ने नशे में धुत दादी को कमरे में लाकर पहुंचाया था. दादी अक्सर नशे में ही रहती थी. दादी आए दिन गांव के एक शराब अड्डे पर शराब पीती रहती थी. जिस दिन दादी की हत्या हुई थी उस दिन दादी ने शराब के अड्डे पर जाने से पहले दोनों पोतियों को अपना घर देखने को कहा था. दादी और दोनों पोतियां एक दूसरे के घर के सामने रहती थी.
अन्य खबरें
बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलने के बाद मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे का फैसला बदला
रांची: नए साल की पार्टी में शामिल लोगों का होटल, बार और रेस्टोरेंट रखे रिकॉर्ड
यूपी में फंसे मजदूर ट्रेन से पहुंचे रांची, अगवा हुई दो महिलाओं की खोज जारी
RJD स्थापना दिवस पर लालू यादव बोले, तेजस्वी-राबड़ी नहीं होतीं तो रांची में ही खत्म हो जाता