राँची: कृषि कानून के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ने किया धरना

Smart News Team, Last updated: Sat, 31st Oct 2020, 10:22 PM IST
  • रांची महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान अधिकार दिवस के अवसर पर सत्याग्रह सह धरना आयोजित हुआ. यह धरना केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानून के विरोध में किया गया.
कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान अधिकार दिवस के अवसर पर सत्याग्रह सह धरना आयोजित हुआ

राँची. आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रांची महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान अधिकार दिवस के अवसर पर सत्याग्रह सह धरना आयोजित हुआ. यह धरना केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के विरोध में किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में हुआ.

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांडेय ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है. लेकिन मोदी सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए कृषि जगत को भी पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने इस कानून से किसानों के समक्ष पहाड़ सा संकट ला दिया है. अन्नदाता किसान इस कानून के चलते अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएंगे.

राजधानी से हटेंगे बिजली बिल वसूली में बाधक बने अफसर

जब देश आजाद हुआ उसके बाद से ही कांग्रेस ने देश की मजबूती में कृषक वर्ग की महती भूमिका को दृष्टिगत उनके विकास के लिए फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की नीति लागू की थी. लेकिन मोदी सरकार ने इस नीति को खत्म कर अपनी विकृत मानसिकता किसान भाइयों के सामने ला दिया है.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, आभा सिन्हा, सोनाल शांति, रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा, महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष अख्तर अली, दीपक ओझा, राजू राम, संतोष सिंह, आलोक तिवारी, जय सिंह, मोहम्मद बिलाल, गुड्डू यादव, अमित मुंडा, जितेंद्र यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.

अन्य खबरें