रांची: महिलाएं सूद पर पैसे न लें, मुस्लिम विकास मंच ने कहा कर्ज लेना हराम

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 11:53 PM IST
  • मुस्लिम विकास मंच की रविवार को रांची के हिंदपीढ़ी मिल्ली हॉल में बैठक हुई. इसमें वक्ताओं ने मोहल्ले की समस्याओं के बारे में लोगों को बताया. आगे कहा कि इलाके की महिलाएं सूद पर कर्ज लेती हैं, जो कि गलत है. ब्याज पर पैसे लेना हराम है.
सब्जी मंडी की आढ़त से पूर्व सभासद पति नोटों से भरे बैग से पैसे किसी ने चोरी कर लिये.

रांची. मुस्लिम विकास मंच की रविवार को हिंदपीढ़ी मिल्ली हॉल में बैठक हुई. इसमें बोलने वालों ने मोहल्ले की समस्याओं के बारे में लोगों को बताया. मीटिंग में आई जनता ने कहा कि युवा वर्ग देर रात तक घर के बाहर खड़े रहते हैं. इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. इस पर उनके माता-पिता और परिवार वालों को अंकुश लगाना होगा. इलाके की महिलाएं सूद पर कर्ज लेती हैं, जो कि गलत है. ब्याज पर पैसे लेना हराम है. ऐसे कामों से महिलाओं को बचने की सलाह दी गई है.

ब्याज पर पैसे लेने से न सिर्फ बर्बादी होती है, बल्कि लोग दलदल में फंसते जाते हैं. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा जरूरी है. पढ़ाई से हम विकास कर सकते हैं. अपनी तरक्की कर सकते हैं. इससे हम अपनी गरीबी दूर कर सकते हैं. 

बैठक में शकील अहमद, राज भाई, शाहबाज खान और सुहेल अख्तर आदि मौजूद थे. आने वाले समय में देखना होगा कि यह परेशानियां कितनी कम होती है. शिक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं.  महिलाएं की क्या मुस्लिम विकास मंच मदद करेगा ताकि वो ब्याज पर किसी से पैसे न ले.

अन्य खबरें