रांची में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, कई मकान गिराए, फसलों को रौंद कर किया बर्बाद
- हाथियों ने गांव के कई किसानों की धान तथा मङुवा की खड़ी फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. कई घरों को क्षतिग्रस्त पहुंचाया. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को हाथी से बचाव के उपाय ओर हाथियों से दूर रहने की सलाह दी.

रांची: रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के खुखरा गांव के गंझू टोली में शुक्रवार की रात जंगल की ओर से गजराज आ धमके. भोजन की तलाश में हाथियों ने रात को बड़ा उत्पाद मचाया. हाथियों ने गांव के कई किसानों की धान तथा मङुवा की खड़ी फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया इससे ग्रामीणों में दहशत है.हाथियों के झुंड ने सात मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं घर में रखे अनाजों को भी खा गए. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों मौके पर पहुंचे .ग्रामीणों को हाथी से बचाव के उपाय और हाथियों से दूर रहने की सलाह दी.
गांव वालों ने कहा कि 16 हाथियों का झुंड रात दस बजे जंगल से गांव की ओर आए. प्रमोद सिंह का कहना है की उनका कच्चा मकान को तोड़ दिया. गांव वालों का कहना है कि घर में रखें चावल व अनाज खा गए यहां तक की गैस चूल्हा और घरों के सामानों को भी बर्बाद कर दिया. मीना देवी का कहना है कि उनका रसोई की दीवार गिरा दिया. सबसे ज्यादा नुकसान हाथियों ने उमा देवी के घर को घर को पहुंचाया, दीवार तोड़कर घर में रखें सारा अनाज खा गया. कई ग्रामीणों का घरों का दरवाजा,खिड़की, अल्बेस्टर और कच्चे मकानों को गिरा दिया. इसके अलावा हाथियों ने सरिता देवी के धान के फसल को रौंद डाला. प्रमोद सिंह का कहना है कि जैसे हाथियों का झुंड आते देखा उसने शैलेंद्र सिंह को फोन किया और बोले कि हाथियों का झुंड गांव में घुस गया और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है.
रांची: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
शैलेंद्र सिंह के ने ही वन विभाग और क्षेत्र के पदाधिकारी रामाशीष सिंह को फोन से सूचना दी. वन विभाग के अधिकारियों ने गांव में पहुंचे और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया. वहीं सूचना मिलते ही गांव के मुखिया फुलमनी पूरा गांव में आया और नुकसान का जायजा लिया. वह पंचायत के मुखिया ने आश्वासन दिया कि जिनके घरों को क्षतिग्रस्त पहुंचा और फसलों को नुकसान पहुंचा उनको मुआवजा दिलवाने का वादा किया. उमा देवी को मुखिया द्वारा अनाज भी दिया गया. ग्रामीणों का लोग अभी भी दहशत में है कि हाथियों का उत्पात फिर से ना बढ़ जाए.
अन्य खबरें
UP के सभी टोल प्लाजा पर लगाई गई डिवाइस, 100 मीटर दूर से ही पकड़ में आ जाएगा फर्जी फास्टैग
UP में सड़कों पर कूड़ा फेंकना पड़ेगा भारी, लगेगा भारी जुर्माना