शर्मनाक: रांची में पुलिसवाला बना लफंगा, रास्ते से जा रही महिलाओं को छेड़ा, कई लोगों को पीटा, सस्पेंड
- पुलिस की शर्मनाक हरकत का मामला झारखंड की राजधानी रांची से आया है. जहां अलबर्ट एक्का चौक पर नशे में धुत्त पीसीआर वैन के एक जवान हरनियुस डुंगडुंग ने जमकर हंगामा किया.
रांची: पुलिस वालों की हरकते अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है. कभी पुलिस किसी गरीब से मारपीट करते दिख जाते हैं तो कभी किसी गरीब के साथ बदसलूकी करते दिख जाते हैं. वहीं पुलिस की शर्मनाक हरकत का मामला झारखंड की राजधानी रांची से आया है. जहां अलबर्ट एक्का चौक पर नशे में धुत्त पीसीआर वैन के एक जवान हरनियुस डुंगडुंग ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं जवान ने आने जाने वाले राहगीरों से मारपीट भी की.
इसके अलावा वह जवान बेहद ही शर्मनाक हरकतों पर आ गया, फल बेचने वाली महिलाओं के सामने अश्लिल हरकत करने लगा. इस बेहुदा हरकत को देखकर आसपास के लोगों ने जब रोकने की कोशिश की तो वह लोगों से उलझ गया. गुस्साएं लोगों ने उक्त जवान की जमकर पिटाई कर दी. ये हंगामा काफी देर तक होते रहा, कई लोग ने पुलिस की इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब इस मामले की खबर कोतवाली थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस जवान को पकड़ कर थाने ले गई.
नगर निगम में कर्मचारियों के हाल खराब, कमरे में कुर्सियों को चेन से बांधकर कर रहे नौकरी
नशे में धुत्त जवान कोतवाली थाना के पुलिसकर्मियों से भी बदतमीजी कर रह था. जवान का मेडिकल जांच भी कराया गया. जवान को अलॉट पिस्टल और गोली जब्त कर लिया है. कोतवाली इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने उक्त जवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. वहीं, जैसे ही एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को घटना की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल जवान को सस्पेंड कर दिया है.