उग्रवादी संगठन PLFI की आर्म्स डीलर गिरफ्तार, पूछताछ में खुद को बता रही बंगलादेशी
- रांची पुलिस ने पीएलएफआई के गुर्गे निवेश पोद्धार की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया और पीएलएफआई संगठन से जुड़ी कई जानकारी पुलिस को दी. पीएलएफआई संगठन गिरफ्तार युवती के सहायता से आर्म्स डीलिंग करता था.

रांची: रांची पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के गुर्गे निवेश पोद्धार की बंगलादेशी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार, कर लिया है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलरूप से भारत की नहीं बांग्लादेश की रहने वाली है. उसका असली नाम कनीज फातिमा है. वह सात साल से दिल्ली में अपना नाम बदलकर अंजलि उर्फ लिली के नाम से रह रही है. उसने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के सबसे करीबी सहयोगी निवेश पोद्धार की गर्लफ्रेंड है. पीएलएफआई उग्रवादी निवेश के माध्यम से लेवी की रकम रीयल स्टेट और होटलों में इनवेस्ट कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार फातिमा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सात साल से दिल्ली में अपना नाम व पहचान बदलकर रह रही है. बांग्लादेश से आने के बाद वह दिल्ली में सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल हो गई थी. इसी से वह अपना जीवनयापन करती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात पीएलएफआई के गुर्गे निवेश पोद्धार से हुई. निवेश पीएलएफआई संगठन के करोड़ो की ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए अक्सर दिल्ली आता था. वह शराब और लड़कियों का काफी शौकीन था.
बेंगलरु में बंधक बनाई 7 लड़कियों को सोरेन सरकार ने कराया मुक्त
लगातार मुलाकात के बाद निवेश और फातिमा में गहरी दोस्ती हो गई. निवेश उसे अपनी पत्नी के रूप में दिल्ली में रखने लगा था. इतना ही नहीं निवेश ने लेवी के पैसे से दिल्ली में एक होटल खोल था उसकी देखरेख की जिम्मेवारी भी फातिमा को दे रखा था. फातिमा ने जानकारी दी की निवेश अपने साथियों के साथ पीएलएफआई संगठन द्वारा वसूली गई सारी संपत्ति को रियल एस्टेट और होटल के कारोबार में लगा रहा था.
निवेश इतनी बड़ी रकम हमेशा चार पहिया वाहन से लाता था. उसने बीएमडब्ल्यू, थार जैसी कई दूसरी महंगी गाड़िया खरीदी रखी थी, ताकि किसी को भी शक न हो. निवेश महंगी कार में फातिमा उर्फ अंजलि को बिठा कर पैसे नगद एक शहर से दूसरे शहर भेजता था. फातिमा को पत्नी के रूप में बिठा कर बकायदा ड्राइवर को ड्रेस पहना पैसे इधर-उधर किये जाते थे.
अन्य खबरें
झारखंड के जिम संचालकों ने रांची में किया प्रदर्शन, Gym खोलने की मांग
Jharkhand Weather: रांची की सड़कों पर चढ़ी बर्फ की चादर, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले
रांची रिंग रोड पर नेवरी से नामकुम वाया बूटी तक बनेगी फोरलेन, सीएम सोरेन ने दी मंजूरी
रांची का ऐसा घर जहां हमेशा के लिए छत पर उतर गया हवाई जहाज, देखने आते हैं लोग