पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, सरगना लवली सिंह समेत छह गिरफ्तार
- रांची पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही इस गिरोह के सरगना पटना निवासी लवली सिंह समेत शमैल छह लोगों गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इस गिरोह में रांची से लेकर दिल्ली तक के लुटेरे शामिल हैं. इस गिरोह का संचालन पटना से किया जा रहा था.

रांची. पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर और लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के मास्टर माइंड और सरगना लवली सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लवली सिंह इस गिरोह का संचालन पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड इंद्रपुरी से करती थी. इस गिरोह में रांची से लेकर दिल्ली तक के लुटेरे शामिल हैं. पुलिस ने सरगना लवली सिंह के साथ छह आरोपियों को भी विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है. रांची ग्रामीण एसपी एसपी नौशाद आलम के अनुसार पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में दो चार पहिया वाहनों की लूट की थी. आरोपियों के पास से जब्त किए गए तीन में से दो वाहन दिल्ली के ही हैं.
रांची ग्रामीण एसपी के अनुसार इस गिरोह ने एक दिसंबर को बुढ़मू के पाथकोई गांव शादी करने जा रहे दूल्हे को लकड़ी के बंदूक दिखाकर अगवा कर उनकी कार लूट लिया था. पीड़ित द्वारा शिकायत के बाद एसएसपी के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने पांच दिनों में पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
IAS नहीं बन पाई तो पति छोड़ रहा साथ, भेजा तलाक नोटिस, कोर्ट पहुंची महिला
गिरफ्तार आरोपियों में चान्हो के तरंगा निवासी फरीद खान, हजारीबाग निवासी शिव कुमार, अशफाक अंसारी, मो अजहर और मुश्ताक आलम उर्फ अरमान शामिल है. पुलिस को इन आरोपियों के पास से पुलिस लूट के तीन चार पहिया वाहन के साथ 34 हजार रुपये नगदी, फर्जी गाड़ी के कागजात व अन्य चीजें बरामद की हैं. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार लिया है.
अन्य खबरें
रांची के JCA स्टेडियम के पास मिला बिहार निवासी पत्रकार का शव, हत्या की आशंका
रांची में चक्रवाती तूफान जवाद का असर: तेज हवा के साथ भारी बारिश, 5 ट्रेनें रद्द
रांची: सगे भाइयों और उनकी पत्नियों को बड़े भाई के हत्या के जुर्म में उम्र कैद
रांची में मिलेगी इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग, ऐसे होगा चयन