रांची पुलिस ने रोहित कश्यप हत्या मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रांची. पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि आरोपियों ने 19 दिसंबर को सड़क मामले में बहस के बाद रोहित कश्यप नाम के एक व्यक्ति की चाकू से हत्या कर दी थी.
एसपी सिटी सौरभ ने बताया कि मृतक रोहित देर रात अपने ऑफिस से लौट रहा था. तभी अचानक आरोपियों के स्कूटर ने उसकी गाड़ी को तेज रफ्तार में ओवरटेक किया. रोहित ने उन्हें स्कूटर तेज नहीं चलाने की हिदायत दी. यह बात आरोपियों को पसंद नहीं आई और उन्होंने वापस आकर रोहित को चाकू से गोद डाला. के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
लालू यादव की किडनी कमजोर है लेकिन डायलिसिस की कोई जरूरत नहीं: रिपोर्ट
एसपी सिटी ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिल्ली जैसे शहरों में होती है लेकिन रांची में इस तरह की घटना का यह पहला मामला है. आगे इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए कई इलाकों में रात के दौरान गश्त बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वह चाकू भी बरामद कर लिया गया है जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था.
अन्य खबरें
रांची: आर्मी के लिए रेलवे ने फुल स्पीड में दौड़ाई राजधानी एक्सप्रेस, जानिए मामला
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में हुई बढ़ोतरी, आज का मंडी भाव
लालू यादव की किडनी कमजोर है लेकिन डायलिसिस की कोई जरूरत नहीं: रिपोर्ट
पेट्रोल डीजल 25 दिसंबर का रेट: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम