कोरोना से लड़ने को अपराधियों से PPE किट पहनकर पूछताछ करेगी रांची पुलिस
- झारखंड में भी कोरोना के सेकेंड वेब का कहर जारी है. इसके मद्देनजर रांची पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत अब पुलिस अपराधियों से पीपीई किट पहनकर पूछताछ करेगी.

रांची- झारखंड में भी कोरोना के सेकेंड वेब का कहर जारी है. इसके मद्देनजर रांची पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत अब पुलिस अपराधियों से पीपीई किट पहनकर पूछताछ करेगी.
इसके अलावा पूछताछ करने वाले पुलिसकर्मियों को मास्क व ग्लब्स भी दिया जाएगा. ताकि, छताछ करने वाले सुरक्षाकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. रांची पुलिस की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. जल्द ही प्रस्ताव पुलिस विभाग को भेजा जाएगा. उनसे पीपीई किट उपलब्ध कराने का आग्रह किया जाएगा.
झारखंड: एक सप्ताह में चार गुना हुए कोरोना पॉजिटिव केस, CM सोरेन ने लॉकडाउन को लेकर कही ये बात
साथ ही कोरोना से बचाव के लिए रांची पुलिस मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, रांची से सटे ग्रामीण इलाकों में भी यह अभियान चलेगा. इस दौरान ग्रामीणों को मास्क पहनने से होने वाले फायदे भी जानकारी दी जाएगी.
पेट्रोल डीजल आज 6 अप्रैल का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं हुआ तेल के रेट में बदलाव
झारखंड में कोरोना मरीज पांच हजार के पार, रांची में बेड की मारामारी
साइबर ठगों ने बदला फ्रॉड का तरीका, मैट्रिमोनियल साइट और डेटिंग ऐप के जरिए बना रहे शिकार
झारखंड में कोरोना बेकाबू, 472 नए मामले मिले, 7 कोविड संक्रमितों की मौत
झारखंड सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने देगी 5 हजार रुपए, ऐसे करना होगा अप्लाई
अन्य खबरें
रांची : अल्बर्ट एक्का चौक के पास पुलिस और किन्नरों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा
रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, आज का मंडी भाव
झारखंडवासियों को बड़ी राहत, 9 अप्रैल से पहले मिलेंगी 10 लाख कोरोना वैक्सीन डोज