रांची में क्रिसमस से शुरू होगी प्रीपेड ऑटो सेवा, देखें कितना होगा किराया

Anurag Gupta1, Last updated: Fri, 10th Dec 2021, 1:58 PM IST
  • रांची में क्रिसमस से शुरू होगी प्रीपेड ऑटो सर्विस. रात को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक देना होगा 20 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क. जिला परिवहन पदाधिकारी, ऑटो यूनियन व आरपीएफ के पदाधिकारियों की बैठक में सहमति बनी थी.
(फाइल फोटो)

रांची. रांची में जल्द प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू होने जा रही है. इसके लिए हर रूट का किराया निर्धारित कर दिया जाएगा. जो सामान्य किराया होगा और रात्रि के समय अब थोड़ा सा ज्यादा होगा. आरपीएफ के कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि क्रिसमस पर प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू करने की योजना है.

बता दें दिन भर सामान्य किराए पर सफर कर सकेंगे लेकिन रात के 10 से सुबह 4 बजे तक की 20 प्रतिशत ज्यादा भुगतान करना होगा. पिछले दिनों जिला परिवहन पदाधिकारी, ऑटो यूनियन व आरपीएफ के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. जिसमें प्रीपेड ऑटो और किराए को लेकर सहमति बनी थी.

पत्थलगड़ी आंदोलन में दर्ज केस अबतक नहीं हुए वापस, न्याय के लिए रख दिया पेड़ गिरवी

ये है सभी रूट का किराया:

रिम्स के लिए 150 रुपये, आइटीआइ बस स्टैंड के लिए 300 रुपये (टोकन सहित), कटहल मोड़ के लिए 300 रुपये, रिनपास-सीआइपी के लिए 250 रुपये, आइटीबीपी कैंप के लिए 300 रुपये, लॉ विवि के लिए 300 रुपये, न्यू विधानसभा के लिए 300 रुपये, न्यू हाइकोर्ट के लिए 300 रुपये और पासपोर्ट कार्यालय के लिए 300, रांची रेलवे स्टेशन से खादगढ़ा बस स्टैंड के लिए 125 रुपये (टोकन सहित), एयरपोर्ट के लिए 170 रुपये (टोकन सहित), हटिया रेलवे स्टेशन के लिए (टोकन सहित) 200 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

120 से 300 तक का है किराया:

बरियातू क्षेत्र के रिम्स, करमटोली चौक, राघव शरण गली बरियातू, एचपी नारायण रोड, बरियातू रामेश्वरम के लिए 150 रूपए किराया निर्धारित किया गया वहीं जय प्रकाश नगर, महावीर मेडिका अस्पताल, बूटी मोड़ के लिए 200 रुपये व बड़गाईं, पीएचइडी कॉलोनी तथा आरटीसी कॉलेज के लिए 250 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. इन रूटों पर पड़ने वाले अन्य जगहों पर भी ऐसा ही किराया होगा.

कोकर-लालपुर क्षेत्र में पड़ने वाले इलाके कोकर बाजार, कोकर बैंक कॉलोनी, कोकर सुंदर विहार, हैदर अली रोड, कोकर तिरिल, कोकर गितिल कोचा आदि का 150 रूपए निर्धारित है.

चुटिया क्षेत्र के साईं कॉलोनी, चुटिया मकचुंद टोली, चुटिया पावर हाउस, धुमशा टोली व आसपास के क्षेत्र में 100 तो वहीं द्वारकापुरी, कृष्णापुरी, आलू गोदाम, चुटिया अमरावती, लोअर चुटिया के लिए 140 रुपये किराया निर्धारित किया गया.

नामकुम-टाटा रोड क्षेत्र अलकापुरी गैस गोदाम, महुआ टोली, पाहन टोली, खोजा टोली, नामकुम बाजार चौक, जैक कार्यालय आदि के पास 200 रूपये तो वहीं नामकुम जोड़ा मंदिर, बरगांव, राजाउलातू, रामपुर रिंग रोड क्षेत्र के लिए 300 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

नामकुम-टाटीसिलवे क्षेत्र, पिस्का मोड़-रातू रोड क्षेत्र, मोरहाबादी क्षेत्र, कांके रोड क्षेत्र, डोरंडा क्षेत्र के लिए 100 से 140 तक का किराया तो वहीं अन्य क्षेत्रों के लिए 200 व 250 तक का किराया निर्धारित किया गया है.

हिनू क्षेत्र, किलबर्न कॉलोनी, पीएचइडी, इंदिरा पैलेस व आसपास के लिए 150 रुपये किराया तय किया गया़. धुर्वा क्षेत्र प्रोजेक्ट बिल्डिंग, सेक्टर-2, सेक्टर-1, पुराना विस भवन, पंचमुखी मंदिर, गायत्री मंदिर के लिए 200 रुपये व कॉलोनी, धुर्वा सेक्टर-3, जगन्नाथ मंदिर, धुर्वा साइट फोर के लिए 250 रुपये व धुर्वा सेल सिटी, साईं सिटी, सीआरपीएफ कैंप व नयासराय के लिए 300 रुपये किराया निर्धारित किया गया. किराया 120 रूपये से लेकर 300 तक का निर्धारित किया गया है जो दूरी के हिसाब से तय किया गया.

अन्य खबरें