रांची में लबालब भरे डैम व तालाब बने समस्या, मूर्ति विसर्जन के लिए बरतनी होगी ये सावधानी
- रांची में सावधानी के साथ मूर्ति विसर्जन करना होगा. रांची के तीनों डैम रूक्का, हटिया एवं गोंदा डैम सहित सभी तालाब लबालब भरे हुए हैं. तालाब का पानी सीढ़ी तक भरा हुआ है जिसके चलते प्रशासन ने कई जगहों पर विसर्जन के लिए रोक लगा दी है और कई जगहों पर ज्यादा सावधानी बरतने को कहा है.

रांची. रांची में इस बार भी मां दुर्गा सहित अन्य मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा लेकिन इस बार अधिक सावधानी और सुविधाओं के साथ विसर्जन होगा. रांची के तीनों डैम रूक्का, हटिया एवं गोंदा डैम सहित सभी तालाब लबालब भरे हुए हैं. जिसके चलते विसर्जन के लिए वहां पर सावधानी बरतनी पड़ेगी. साथ ही पूजा कार्यक्रमों में किसी तरह की कोई परेशानी न आए. इसके लिए 15 अक्टूबर तक बिना बाधा के बिजली आपूर्ति एवं पानी आपूर्ति का बेहतर इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है.
डैमों के पूरे जलागम क्षेत्र (catchment area) में पानी भरा हुआ है. वहीं हटिया डैम में प्रतिमा विसर्जन के लिए इस बार कोई रास्ता नहीं मिलेगा. बता दें रांची के तालाब भी लबालब भरे हुए हैं. बड़ा तालाब, हटनिया तालाब, मधुकम तालाब, लाइन टैंक रोड तालाब, जोड़ा तालाब, मोरहाबादी तालाब सहित अन्य तलाब भी इस बार लबालब भरे हुए हैं. तालाब का पानी सीढ़ी तक भरा हुआ है जिसके चलते प्रशासन ने कई जगहों पर विसर्जन के लिए रोक लगा दी है और कई जगहों पर ज्यादा सावधानी बरतने को कहा है.
RIMS प्रंबधन का सीनियर-जूनियर मारपीट मामले में एक्शन, 18 लोगों को हॉस्टल से निकाला बाहर
रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने दुर्गा पूजा पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक कंट्रोल रूम का गठन किया है. बिजली पानी से जुड़ी हर तरह की समस्या के लिए एक नंबर जारी किया है. जिस पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं.
बिजली और पानी की समस्या के लिए इन नंबर पर करें संपर्क:
पूजा के दौरान आ रही बिजली समस्या के लिए इस मोबाइल नंबर- 06512490014 पर कॉल कर सकते हैं या इस वाट्सएप नंबर 9431135628 पर मैसेज कर सकते हैं. इन नबंर पर की गई शिकायतों का तुरंत निवारण होगा.
पानी के लिए इरबा, दीपा टोली, कांटा टोली, कोकर, बहु बाजार, सिरम टोली, मेन रोड, चर्च रोड, हिंदपीढ़ी, अपर बाजार और लालपुर क्षेत्र के लोग इस मोबाइल नंबर 9470309779, 9431969525 पर संपर्क कर सकते हैं.
धुर्वा, बिरसा चौक, एचईसी, जगरनाथपुर, डोरंडा, मेकॉन और हीनू के लोग-8340373540 पर संपर्क कर सकते हैं.
रातू रोड, मोरहाबादी, पिस्का मोड़, मधुकम, किशोर गंज, पहाड़ी मंदिर क्षेत्र और कांके रोड के लोग मोबाईल नंबर- 9431325479 पर संपर्क कर सकते हैं.
अन्य खबरें
बिहार के IAS की कृपा से इंडिया और न्यूजीलैंड का 19 नवंबर का मैच रांची में कैंसल होने से बचा
पेट्रोल डीजल 13 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में दाम स्थिर
रांची में एके-47 के साथ कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह गिरफ्तार !
रांची में दशहरा पर 100 नए ट्रैफिक पोस्ट, दुर्गा पूजा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी