रांची: CM पर हमले के आक्रोश व किसान आंदोलन के समर्थन में 7 को जन आक्रोश महारैली

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 7:36 PM IST
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हुए हमले के विरोध में एवम् किसान आंदोलन के समर्थन में हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई- आदिवासी एवं सर्वधर्म समाज के सभी लोगों द्वारा 7 फरवरी को हाईटेंशन मैदान,रांची में जन आक्रोश महारैली अयोजित किया जायेगा.
रांची: CM पर हमले के आक्रोश व किसान आंदोलन के समर्थन में 7 को जन आक्रोश महारैली

रांची: केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी तीन नई कृषि कानून के खिलाफ दो महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसान अंदोलन के समर्थन में और झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हुए हमले के खिलाफ हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई- आदिवासी और सर्वधर्म समाज के सभी प्रतिनिधियों द्वारा रांची स्थित सरना भवन सभागार, नागरा टोली में एक सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमे ये बताया गया कि चल रहे किसान अंदोलन को समर्थन देते हुए और हेमंत सोरेन पर हुए हमले के खिलाफ लोवाडीह हाईटेंशन मैदान (रांची) में 7 फरवरी 2021 को एक विशाल जन आक्रोश महारैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होने की तैयारी की जा रही है.

वार्ता में शामिल वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि देश और राज्य में एक खास तरह की विनाशकारी विचारधारा और शक्तियां काम कर रही. जो देश एवम राज्य के आदिवासी, मूल निवासी समाज, दलित-पिछड़ा, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूरों को खत्म करने मे लगी है. जिससे आज संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में है. ऐसे देश विरोधी, राज्य विरोधी, समाज विरोधी विचारों और शक्तियों को खत्म करने को लेकर झारखंडवासी तैयार हैं.

रांची: अब वन विभाग की जिम्‍मेदारी भी आईएएस वंदना पर

 ऐसी मंशा रखने वालों को मुंहतोड़ जबाव देने को ही ये पहल की गई है. वार्ता में सभी प्रतिनिधियों ने इस रैली का समर्थन करते हुए व्यापक रणनीति बनाई. साथ ही साथ झारखंडवासियों से इस आंदोलन में अपने राज्य और अस्मिता को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील भी की है. जिसके समर्थन में आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के पीसी मुर्मू,झारखंड सिंख फेडरेशन ज्योति सिंह मथारू,अंजुमन इस्लामिया रांची मोख्तार अहमद एव सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान,भीम आर्मी के संदीप कुमार बुद्धेश्वर उरांव,आदिवासी बुद्धिजीवी एल.एम उरांव, जय आदिवासी केंद्रीय परिषद निरंजना हेरेंज टोप्पो एवं चंदन हल्धर पाहन

पुलिस के डर से पीएलएफआई के दो उग्रवादियों ने कोर्ट में सरेंडर किया

आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच राजू महतो,छात्र संघ,छात्र मोर्चा,अजय टोप्पो,सरना समिति छोटू उरांव, राजी पड़हा प्रार्थना सभा महानगर संजय कुजुर एवं सोनू खलखो, झारखंड क्षेत्रीय पड़हा समिति कर्मा कमल लिंडा, आदिवासी समाज एकता मंच गोविन्द टोप्पो, राष्ट्रीय आदिवासी इंडीजीनस धर्म समन्वय समिति भारत,अरविंद उरांव एसटी एससी अखिल भारतीय परिसंघ एल एम उरांव, आदिवासी युवा मोर्चा एल्विन लकड़ा अमरजीत सिंह कुमुदिनी केरकेट्टा दीप्ति केरकेट्टा निर्मल खा खा संजीवनी मींज विकास तिर्की सिमेला कुमारी मुन्ना टोप्पो उमेश मुंडा विनोद कश्यप श्रीकांत बाड़ा संजीवनी उर्मिला भगत एंजेला टू डू विमल उरांव सहित विभिन्न गांव टोला समिति संगठन प्रखंड पंचायत इत्यादि उपस्थित थे.

 

अन्य खबरें